scorecardresearch
 

अखिलेश की गुजारिश, कहा- पुराने नोटों की वैधता 30 नवंबर तक बढ़ाएं पीएम

अखिलेश यादव ने कहा, 'शहरों में बैंकों व एटीएम पर बड़ी संख्या में आम जनता की लाइन लगी हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त बैंक शाखाएं और मोबाइल कैश वाहन न होने की वजह से मरीजों, किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों और साधारण लोगों को बहुत अधिक कठिनाई हो रही है. यह समस्या इतनी ज्यादा हो गई है कि कुछ क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है.'

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

Advertisement

उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी से आम जनता के हित में 500 और 1000 रुपये के नोट की वैधता कम से कम 30 नवंबर तक बढ़ाए जाने की गुजारिश की है. इसके लिए अखिलेश ने मोदी को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें कहा गया है कि पीएम को इस बारे में तत्काल जरूरी कदम उठाने चाहिए.

यूपी सीएम ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा, 'केंद्र सरकार ने 8 नंवबर दे रात से 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद तो कर दिया, लेकिन इन नोटों के विकल्प की व्यवस्था ठीक ढंग से ना किए जाने के कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उसके लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए.'

अखिलेश यादव ने कहा, 'शहरों में बैंकों व एटीएम पर बड़ी संख्या में आम जनता की लाइन लगी हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त बैंक शाखाएं और मोबाइल कैश वाहन न होने की वजह से मरीजों, किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों और साधारण लोगों को बहुत अधिक कठिनाई हो रही है. यह समस्या इतनी ज्यादा हो गई है कि कुछ क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है.'

Advertisement

अखिलेश ने पीएम मोदी से कहा कि राज्य सरकार काला धन और नकली नोटों के प्रचलन के खिलाफ है. इस दिशा में केंद्र सरकार के उठाए गए कदमों का समर्थन भी करती है. लेकिन, मौजूदा स्थिति से आम लोगों को काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार उनकी परेशानी को समझते हुए तत्काल कोई फैसला ले.

Advertisement
Advertisement