उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 500-1000 के नोटों के बंद होने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखते हुए यह मांग की है कि निजी अस्पतालों, मेडिकल स्टोरों और नर्सिंग होम में पुराने 500-नोटों को 30 नवंबर तक के लिए मान्य किया जाये.
अखिलेश यादव ने लिखा कि आज भी देश की एक बड़ी जनसंख्या निजी अस्पतालों पर निर्भर है, यही कारण है कि नोटबंदी के कारण लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
इससे पहले कल सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने महिलाओं को 5 लाख रूपये तक की छूट मिलनी चाहिए. सपा प्रमुख ने इस फैसले को आर्थिक आपातकाल बताया था.