मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रमुख सचिव राकेश गर्ग को केंद्र में तैनाती मिल गई है. उन्हें सचिव दूरसंचार पद पर तैनात किया गया है.
हालांकि राकेश गर्ग ने अभी पद नहीं संभाला है. मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से वापस आने पर उन्हें रिलीव किए जाने की उम्मीद है. 1980 बैच के आईएएस गर्ग को मुख्यमंत्री ने सत्ता संभालने पर अप्रैल 2012 में अपने प्रमुख सचिव के रूप में तैनाती दी थी. वे कुछ दिन पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे थे.
बीते साल अक्टूबर में डीओपीटी ने भारत सरकार में सचिव पद के लिए गर्ग को इम्पैनल्ड किया था. उसके बाद से ही वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने को सक्रिय हो गए थे. मुख्यमंत्री सचिवालय में गर्ग के साथ 1990 बैच की आईएएस अनीता सिंह भी प्रमुख सचिव के रूप में पहले से कार्यरत हैं. गर्ग के रिलीव होने के बाद अनीता मुख्य भूमिका में आ जाएंगी.