युवाओं को लुभाने के लिए किये गये चुनावी वादे को पूरा करते हुए उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज छात्रों को मुफ्त लैपटॉप बांटे और इसे एक क्रांतिकारी कदम करार दिया.
मुख्यमंत्री ने यहां काल्विन तालुकेदार कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि विपक्षियों की तमाम विपरीत अटकलों से बेपरवाह सपा सरकार ने करीब 10 हजार छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरित कर उन्हें एक नयी दुनिया में कदम रखने का मौका दिया है. यह एक क्रांतिकारी कदम है.
उन्होंने कहा ‘लैपटॉप और इंटरनेट ने आज सब कुछ बदलकर रख दिया है, चाहे सरकारी कामकाज हो या फिर शिक्षा का क्षेत्र. हम चाहते हैं कि कल दुनिया यह नहीं कह पाये कि आपने इंटरनेट आधारित प्रगतिशील पढ़ाई नहीं की है. आपके अंदर हीन भावना नहीं आये, इसलिये सपा सरकार ने लैपटॉप देकर आपको बराबर पर ला खड़ा करने का प्रयास किया है.’
अपनी स्वप्निल परियोजना को मूर्तरूप देते हुए अखिलेश ने कहा ‘कोई भी समाजवादियों से यह उम्मीद नहीं करता था कि वे अंग्रेजी और कम्यूटर की बात करेंगे लेकिन सपा ने बदलाव को समझा है और लैपटॉप बांटने की पहल की है.’ उन्होंने कहा ‘पहिया बनने के बाद दुनिया बदल गयी और उसके बाद अगर किसी ने दुनिया को बदला है तो वह इंटरनेट है. इंटरनेट के जरिये ये बच्चे एक नयी दुनिया में कदम रखेंगे और उन्हें प्रगतिशील पढ़ाई का लाभ लेने का मौका मिलेगा.’
गौरतलब है कि सपा में पिछले साल विधानसभा चुनाव के लिये अपने घोषणापत्र में इंटरमीडियट पास करके अगली कक्षा में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप तथा हाईस्कूल पास करके अगले दर्जे में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को टैबलेट मुफ्त देने का वादा किया था.
अखिलेश ने कहा कि विपक्षी कह रहे थे कि लैपटॉप वितरण के लिये परियोजना बनेगी ही नहीं और अगर बन गयी तो लैपटॉप बटेंगे नहीं, लेकिन सपा सरकार ने अपना वादा पूरा कर दिया है. विपक्षी दलों पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा ‘घोषणापत्र किसी भी पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है.
एक पार्टी (बसपा) ने कभी घोषणापत्र नहीं बनाया. एक पार्टी (भाजपा) है जो वादा करने के बाद मुकर जाती है. सपा ने कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं किया है. हमने एक साल में वादे पूरे करने का प्रयास किया है.’ अपने हमले जारी रखते हुए उन्होंने कहा ‘हमने कभी किसी पर आरोप नहीं लगाया. अगर दंगा हुआ तो हमने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. कहीं भगदड़ होती है तो हम किसी पर आरोप नहीं लगाएंगे, पहले लोगों को सुरक्षित कैसे पहुंचाएं, यह सोचेंगे. तमाम लोग हैं जो ऐसी घटना पर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करते हैं.’
अखिलेश ने आरोप लगाया कि पुरानी सरकारों की गलत नीतियों के कारण ही बेरोजगारी बढ़ी है. सरकार रोजगार के अवसर पैदा करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में विकास कार्यो पर जोर दे रही है. चाहे वह कृषि का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य का हो या फिर भ्रष्टाचार पर अंकुश का हो.