scorecardresearch
 

12 हजार में बिकने लगे अखिलेश के फ्री लैपटॉप

स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप देने की अखिलेश यादव सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को भी आखिरकार भ्रष्ट लोगों ने 'ऊपरी' कमाई का जरिया बना लिया है.

Advertisement
X
अखिलेश के लैपटॉप आएंगे AAP के काम!
अखिलेश के लैपटॉप आएंगे AAP के काम!

स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप देने की अखिलेश यादव सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को भी आखिरकार भ्रष्ट लोगों ने 'ऊपरी' कमाई का जरिया बना लिया है.

Advertisement

अभी तक सूबे के अलग-अलग जिलों में लैपटॉप पाने वालों की सूची में नाम दर्ज कराने के एवज में पैसे मांगे जाने की शिकायतें तो मिल रही ही थीं लेकिन संतकबीर नगर में पुलिस ने स्टूडेंट्स को फ्री बांटे जाने वाले लैपटाप को बाजार में बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसके बाद से लखनऊ से लेकर संतकबीर नगर के प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है.

संतकबीरनगर के एसपी पियूष श्रीवास्तव के मुताबिक पिछले कई दिनों से जिले में सरकारी योजना के तहत बंटने वाले फ्री लैपटाप के बेचे जाने की अपुष्ट सूचनाएं मिल रही थीं जिनपर क्राइम ब्रांच की टीम नजर रखे हुए थी. 13 सितंबर को क्राइम ब्रांच के दस्ते को सूत्र से जानकारी मिली कि सरकारी लैपटाप को बेचने के लिए कुछ लोग दोपहर में संतकबीर नगर के कटका इलाके में आ रहे हैं. ये लैपटॉप खलीलाबाद बाजार में बेचे जाएंगे.

Advertisement

इसके बाद क्राइम ब्रांच के प्रभारी ने घेरेबंदी करके बयारा चौराहे से पहले रेलवे क्रासिंग मोड़ के पास बाइक सवार तीन युवकों को पकड़ा. तलाशी में इन युवकों के पास से छह सरकारी लैपटॉप, कुछ मोहरें और रुपए बरामद हुए. पुलिस की पूछताछ में युवकों ने बताया कि उन्होंने ये लैपटॉप जीएस महाविद्यालय, जामडीह में क्लर्क एन. एन. पांडेय से 8 हजार रुपए प्रति लैपटॉप की दर से खरीदे थे. इन्हें जिले में कोतवाली रोड पर स्थित एक दुकान पर 10 हजार रुपए में बेचने की योजना थी. इस दुकान में लैपटॉप को फार्मेट कर उनपर से अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव की फोटो हटाकर 12 से 15 हजार रुपए में बेचा जाता था. पुलिस ने उक्त सभी लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

बाजार में लैपटॉप बेचे जाने की सूचना मिलते ही 14 सितंबर को मुख्यमंत्री कार्यालय ने डीएम संतकबीर नगर से एक विस्तृत रिपोर्ट तलब की. इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के एक बड़े अधिकारी बताते हैं कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि ये लैपटाप संतकबीर नगर में न बेच कर लखनऊ, कानपुर और यहां तक दिल्ली भेजे जा रहे हैं. जीएस महाविद्यालय का क्लर्क एन. एन. पांडेय स्टूडेंट्स से संपर्क कर उन्हें सरकारी लैपटाप बेचने का लालच देता था.

Advertisement

पुलिस यह पता करने में जुटी है कि अभी तक कुल कितने स्टूडेंट्स ने अपने लैपटॉप बेचे हैं. उधर, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने संतकबीर नगर और आसपास के जिलों में अब तक बंटे लैपटॉप का सत्यापन करने के निर्देश जारी किए हैं. जानकारी के मुताबिक शासन इस पूरे मामले को एसटीएफ को सौंपने का विचार कर रहा है ताकि इसके सूत्रधार समेत पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके.

Advertisement
Advertisement