scorecardresearch
 

ऐसी खराबी कि देर रात तक बीच सड़क पर खड़ा रहा अखिलेश का हाईटेक रथ

बड़े ताम झाम से जिस मर्सिडीज बेंज रथ से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी यात्रा लेकर निकले थे, जिस रथ के लिए न सिर्फ शुभ मुहूर्त तय हुआ बल्कि वास्तु् के हिसाब से उसके निकलने की दिशा भी तय की गई.

Advertisement
X
समाजवादी विकास रथ
समाजवादी विकास रथ

Advertisement

लालरंग की चमचमाती मर्सिडीज बेंज की एक झलक के लिए पत्रकारो और आम लोगों को कई दिन इंतजार करना पड़ा. यात्रा के दो दिन पहले दुल्हन की तरह सजी जिस रथ को मीडिया के सामने पेश किया गया वो अपनी पहली यात्रा में ही जबाब दे गई.

बड़े ताम झाम से जिस मर्सिडीज बेंज रथ से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी यात्रा लेकर निकले थे, जिस रथ के लिए न सिर्फ शुभ मुहूर्त तय हुआ बल्कि वास्तु् के हिसाब से उसके निकलने की दिशा भी तय की गई. जिस रथ को हरी झंडी दिखाने के लिए मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव को लाने के कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, उस रथ का पहिया अभी ठीक से घूमा भी नहीं था कि वो थम गया. अखिलेश की गाड़ी लोहिया पथ पर ऐसी रुकी कि लाख कोशिशों के बावजूद एक इंच नहीं खिसक पाई.

Advertisement

अखिलेश यादव की समाजवादी विकास यात्रा गुरुवार को लखनऊ के ला मार्टीनियर मैदान से निकली, मुलायम सिंह यादव ने इसे झंडी दिखाकर रवाना किया लेकिन ये रथ ला मार्टेनिर मैदान से मुश्किल से आधे किलोमीटर गया होगा कि इसने जबाब दे दिया. अखिलेश यादव तब ठीक से इस रथ में सहज भी नहीं हो पाए थे, सिर्फ एक बार ही हैड्रोलिक लिफ्ट का इस्तेमाल कर पाए थे. वही हाल अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव का भी था. वो भी अभी रथ के भीतर खुद को सहज बनाने की कोशिश में थी कि इस रथ ने दम तोड़ दिया.

कोई मकैनिक नहीं कर सका ठीक
मर्सिडीज पर बना ये रथ ऐसा खराब हुआ कि कोई मकैनिक इसे ठीक नहीं कर सका और 10 घंटे बाद भी ये रथ बीच सड़क पर पड़ा रहा और किसी लोकल मकैनिक से ठीक नहीं हो सका. लोकल इंजीनियर और टेक्नीकल लोग नहीं पकड़ पाए कि आखिर रथ के खराब होने की वजह क्या है.

अखिलेश बोले- सब ड्राइवर का कसूर
रथ को सही करने के लिए मर्सिडीज कंपनी के एक्सपर्ट दिल्ली से लखनऊ को रवाना हुए, जो रात में आकर रथ को ठीक करने की कोशिश करेंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके ड्राइवर की वजह से ये रथ खराब हुआ क्योंकि ड्राइवर ने हैंड ब्रेक लगाए बिना गाड़ी चला दी, जिससे इस गाड़ी की क्लच प्लेट जल गई और गाड़ी जहां रुकी तो फिर के इंच भी नहीं बढ़ पाई.

Advertisement

कंपनी पहले भी बना चुकी है ऐसी बसें
इस रथ को कि चंडीगढ़ की के कंपनी ने न सिर्फ डिजाइन किया बल्कि इसे तैयार भी किया लेकिन ड्राइवर की गलती ने रथ यात्रा की शुरुआत को ही मजाक का विषय बना दिया. चंडीगढ़ की ये कंपनी पहले भी 4 ऐसे रथ अलग-अलग पार्टियों के लिए बना चुकी है लेकिन अखिलेश यादव के रथ ने ऐसी भद पिटवाई कि अब शायद ही कोई रथ को इतने नाज नखरों से निकांले.

रथ ठीक होने की उम्मीद में अखिलेश
बहरहाल देर रात तक रथ सड़क पर ही खड़ा था और मर्सिडीज के इंजीनियर का इंतजार हो रहा था, चारों ओर इसकी सुरक्षा का इंतजाम था लेकिन ये ठीक नहीं हो पाया था. अखिलेश यादव को यकीन है कि जब वो दूसरी बार यात्रा लेकर निकलेंगे तो इस रथ का पूरा लुत्फ उठा सकेंगे.

Advertisement
Advertisement