समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बंगला विवाद पर आज सफाई दी है. उन्होंने कहा कि अगर जांच में ये साबित हो जाए कि हम बंगले से कोई सरकारी सामान ले गए हैं, तो वापस करने को तैयार हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यह सब उपचुनाव में हार का नतीजा है.
इसके अलावा अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार और राज्यपाल से लेकर मीडिया को भी घेरा. अखिलेश ने बंगले के बैडिमंटन कोर्ट में तोड़फोड़ पर कहा कि वह अभी खेलते हैं, इसलिए खेल का सामान ले गए हैं.
अखिलेश ने तंज भरे अंदाज में विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि वो क्रिकेट से लेकर बैडमिंटन, फुटबॉल सब खेल खेलते हैं और अगर कोई उनके साथ खेलना चाहे तो खेल ले, वह सबको हरा देंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई टोंटी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने टोंटी दिखाते हुए कहा कि एक लैपटॉप की कीमत से ज्यादा टोंटी की कीमत नहीं है. उन्होंने कहा कि अब जहां सीएम रहते हैं, उस बंगले में हमने मंदिर बनवाया था, मेरा मंदिर लौटा दो.
उन्होंने इस पूरे प्रकरण को उपचुनाव में बीजेपी की हार से जोड़कर कहा कि ये लोग गोरखपुर और फूलपुर की हार स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि ये फैसला सुप्रीम कोर्ट का था लेकिन सरकारें भी षडयंत्र करती हैं.