भारत के अलकायदा के चीफ जाकिर मूसा को सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा के नारपोरा के त्राल में घेर लिया है. सुरक्षा बल उसकी तलाश में सर्च अभियान चला रहे हैं.
सुरक्षा बलों ने पिछले साढ़े तीन घंटे से मूसा को पकड़ने के लिए अभियान चला रखा है. मूसा के अलावा तीन और आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेर रखा है. इनमें एक स्थानीय कमांडर सालेह मोहम्मद अखून भी है. अखून, मूसा को स्थानीय स्तर पर मदद करता था. अखून बी कैटेगिरी का आतंकी है.
इस बीच अलकायदा कमांडर जाकिर मूसा के पैतृक गांव नारपोरा त्राल में स्थानीय लोगों ने सड़कें जाम कर दी हैं. सुरक्षा बलों को रोकने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. इसके चलते सुरक्षा बलों को ऑपरेशन अंजाम देने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पुरुष, महिलाएं और बच्चे सड़कों जाम लगाए हुए हैं.