scorecardresearch
 

भड़काऊ वायरल वीडियो पर शरजील इमाम पर शिकंजा, अलीगढ़-असम में एफआईआर दर्ज

शरजील इमाम के विवादित वीडियो पर घमासान मचा हुआ है. अब इस मामले में शरजील इमाम पर केस दर्ज किया जा चुका है. 

Advertisement
X
शरजील इमाम पर भड़काऊ बयान देने का आरोप है
शरजील इमाम पर भड़काऊ बयान देने का आरोप है

Advertisement

  • असम और यूपी के अलीगढ़ में FIR दर्ज
  • अलीगढ़ पुलिस गिरफ्तारी की तैयारी में

शरजील इमाम के विवादित वीडियो पर घमासान मचा हुआ है. भड़काऊ बयान देने के आरोप में शरजील इमाम के खिलाफ असम और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई है. अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुल्हारी ने बताया कि शरजील के खिलाफ आईपीसी की धारा 124ए, 153ए, 153बी और 505 (2) एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. उनकी टीम जल्द ही शरजील को गिरफ्तार करेगी.

असम के एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) जीपी सिंह ने बताया कि शरजील के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. असम के वित्त मंत्री और बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा शर्मा ने बताया, 'असम पुलिस ने शाहीन बाग के मुख्य आयोजक शरजील इमाम के खिलाफ मामला दर्ज किया है.' उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस देशद्रोही बयान का संज्ञान लिया है और मामला दर्ज करने का फैसला किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः शरजील इमाम के वीडियो पर भड़की BJP, संबित बोले-ये शाहीन बाग नहीं, तौहीन बाग है

अलीगढ़ पुलिस ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बीती 16 जनवरी को भड़काऊ भाषण देने के मामाले मे मुकदमा दर्ज किया गया है. अलीगढ़ में शरजील के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में हिंदू संगठन ने मुकदमा दर्ज करने के लिए अलीगढ़ सिविल साइन थाने में शिकायत दी थी. अलीगढ़ पुलिस ने शनिवार को इस मामले में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया.

असल में, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शेयर किया है और पूछा है, 'अगर ये वीडियो एंटी नेशनल नहीं है तो क्या है? संबित पात्रा ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है-दोस्तों शाहीन बाग की असलियत देखें. संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा है कि इसमें कहा गया है कि असम को इंडिया से काट कर अलग करना हमारी जिम्मेदारी है. Chicken Neck मुसलमानों का है.'

ये भी पढ़ेंः भड़काऊ वायरल वीडियो पर शरजील इमाम पर शिकंजा, अलीगढ़-असम में एफआईआर दर्ज

वीडियो के कंटेट को बताते हुए संबित पात्रा ने कहा, 'इसमें एक शख्स कह रहा है कि इतना मवाद (मलबा) डालो पटरी पर की इंडिया की फौज असम जा ना सके. सारे गैर मुसलमानों को मुसलमानों को मुसलमानों के शर्तों पर आना ही होगा. संबित पात्रा ने कहा है कि अगर ये देश का विरोध नहीं है तो क्या है.'

Advertisement

VIRAL VIDEO पर बवाल

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करने के तुरंत बाद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और वहां भी वीडियो जारी किया. संबित पात्रा ने कहा कि जिस प्रकार की बातें शाहीन बाग में हो रही है उसे दिशाहीन बाग कहना चाहिए, दिशाहीन बाग क्या तौहीन बाग कहना चाहिए. संबित पात्रा ने कहा कि ये हिन्दुस्तान की स्वतंत्रता को तौहीन के रूप देखता है. उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की स्वतंत्रता को खत्म करने के लिए यहां साजिश रची जा रही है.

Advertisement
Advertisement