पालतू कुत्तों के काटने के मामले अभी भी थम नहीं रहे हैं. इस बीच अलीगढ़ में पालतू कुत्ते के पैर धारदार हथियार से काटने का मामला सामने आया है. भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी एक अधिवक्ता के पालतू कुत्ते का पैर किसी ने काट लिया. इसके बाद भाजपा नेत्री प्रीति वार्ष्णेय ने गांधी पार्क थाने में केस दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
प्रीति वार्ष्णेय ने बताया कि उनका पालतू कुत्ता शेरू 29 अक्टूबर की शाम को गायब हो गया था. कई जगह पर खोजबीन की गई, मगर उसका कोई पता नहीं चला. सोमवार को कुत्ता खुद ही वापस आ गया, लेकिन उसका एक पैर जड़ से कटा हुआ था.
धारदार हथियार से काटा गया कुत्ते का एक पैर
अधिवक्ता ने बताया कि किसी ने तेज धारदार हथियार से उस पर जानलेवा हमला करते हुए उसका पैर काट दिया. ऐसे बर्बर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उन्होंने पुलिस से की है. उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि यह कुत्ता मेरा बचपन से पाला हुआ है. यह घर में किसी को आने नहीं देता था.
अज्ञात अराजक तत्वों पर लगाया हमले का आरोप
अराजक तत्वों के घर में घुसने की कोशिश करने पर भौंकता था. कभी-कभार उन्हें पकड़ लिया करता था. उसे आराजक तत्व बेल्ट और डंडों से मारते थे. पता नहीं कैसे अराजक तत्वों को मौका मिल गया और उन्होंने मोहल्ले से बाहर ले जाकर कुत्ते पर हमला किया और धारदार हथियार से उसका पैर काट दिया है.
कुछ अराजक तत्वों ने इसे जान से मारने का प्रयास किया है. इसी को लेकर मैंने गांधी पार्क में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस उन अपराधिक तत्वों की पहचान करके उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे.