scorecardresearch
 

UP: '10 मार्च के बाद दरोगा की गर्मी निकाल देंगे'... BJP नेता ने थानेदार को दी धमकी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिलाध्यक्ष ने थानेदार को धमकाते हुए कहा कि 10 तारीख़ को योगी जी की सरकार आ रही है, जितनी भी गर्मी है दारोगा की, सब निकाल देंगे हम.

Advertisement
X
थानेदार को धमकाते बीजेपी नेता और कार्यकर्ता
थानेदार को धमकाते बीजेपी नेता और कार्यकर्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भाजयुमो के जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल
  • प्रॉपर्टी विवाद में बीजेपी कार्यकर्ता को हिरासत में लेने पर बवाल

एक तरफ जहां योगी सरकार अपराधियों की गर्मी और चर्बी निकालने की बात करती है, तो वहीं भाजपा के कुछ नेता अपनी जुबान पर काबू न करते हुए अब गुंडों की बजाय पुलिस वालों को गर्मी और चर्बी निकालने और उतारने की धमकियां देते हुए नजर आ रहे हैं. ताजा मामला अलीगढ़ के थाना जवां का है.

Advertisement

यहां भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने पुलिस स्टेशन के अंदर बैठकर पहले तो थाने का घेराव किया और फिर दारोगा का नाम लेते हुए पुलिस वालों को कहते हुए नजर आए, '10 तारीख को योगीजी की सरकार आ रही है, बताये दे रहा हूं दारोगा की गर्मी निकाल देंगे हम.'

क्या है पूरा मामला

जवां थाने में प्रॉपर्टी विवाद हो गया है, जिसमें शिकायत पर पुलिस भाजपा कार्यकर्ता को पूछताछ के लिए उठा लाई. इसको लेकर रविवार को भाजयुमो के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी थाने पर काफी तादात में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और थाने का घेराव कर लिया. इसी दौरान जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने थानेदार और पुलिसकर्मियों को धमकी दी.

धर्मवीर सिंह लोधी ने कहा, 'मैं तो सिर्फ ये कह रहा हूं, जंगलगढ़ी से कितने लोगों को उठाया है, जब मैंने कहा, मैं जिलाध्यक्ष बोल रहा हूं भाजयुमो का, तो इतनी गर्मी है दारोगा में, 10 तारीख को योगी सरकार नहीं आ रही है क्या? बताये दे रहा हूं, 10 तारीख को योगी जी की सरकार आ रही है, ये बात दिमाग में बिठालें, जितनी गर्मी है दारोगा की, सब निकाल देंगे हम.'

Advertisement

इसके बाद थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने विरोध जताया तो पुलिस और भाजयुमो के पदाधिकारियों के बीच गहमा-गहमी हो गई, जिसका वीडियो सोमवार को वायरल हुआ. इस मामले पर कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान जिला को-ऑर्डिनेटर राजीव लीडर ने कहा कि ये सभी सत्ता के नशे में चूर हैं.

वहीं क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन श्वेताभ पांडेय ने कहा, 'मीडिया के माध्यम से प्रकरण सामने आया है, अगर इस तरह का कोई प्रकरण है तो इसकी जांच करा लेंगे, हालांकि मैंने अभी वीडियो भी देखा नहीं है, वीडियो देखने के बाद ही कुछ कह सकता हूं कि क्या प्रकरण था, क्या मैटर था, जिसकी जांच कराएंगे.

 

Advertisement
Advertisement