UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक मासूम बच्ची चलती कार ने नीचे आ गई. गनीमत रही कि बच्ची को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह घटना इगलास थाना इलाके के गांव कजरौठ की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ जिले में एक सवा साल की बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी. इस दौरान बच्ची खेलते-खेलते रास्ते पर पहुंच गई. उसी दौरान एक कार वहां आकर रुकी. कार चालक ने बच्ची को देखकर कार रोक दी. इसके कुछ ही पलों बाद कार चालक ने कार आगे बढ़ा दी, जिससे बच्ची कार के नीचे आ गई. यह देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. एक शख्स आनन-फानन में बच्ची को ओर दौड़ा.
यहां देखें वीडियो
इस दौरान सामने एक नल के पास मौजूद व्यक्ति बच्ची को बचाने के लिए दौड़ा और उसने कार के नीचे जा पहुंची बच्ची को तुरंत निकाला. गनीमत रही कि बच्ची को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा. दिल दहला देने वाली इस घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो एक दिन पहले का बताया जा रहा है. बच्ची के परिजनों की शिकायत पर मामला पंचायत के बीच पहुंचा है.