अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में स्वाइन फ्लू से एक छात्रा की मौत होने और तकरीबन सात छात्राओं में स्वाइन फ्लू की शंका होने की वजह से 25 फरवरी तक कक्षाएं स्थगित रहेंगी.
एक अधिकारी के मुताबिक एएमयू से संबंधित सभी संस्थान बंद रहेंगे. इस बीमारी के चलते एएमयू के सभी कार्यक्रम जैसे सेमीनार, वर्कशोप्स और सभी कार्यकारी परिषद भी इस आदेश के अनुसार स्थगित कर दिए गए हैं.
यह फैसला सभी संकायों के डीन और कॉलेजों के प्रिंसिपल की मीटिंग के दौरान लिया गया. यह मीटिंग स्वाइन फ्लू की स्थिति को देखकर कार्यवाहक कुलपति ब्रिगेडियर सैयद अहमद अली ने की.
यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार असफर अली खान ने आदेश जारी करते हुए एएमयू के टूर को नोटिस तिथि तक स्थगित करने पर जोर दिया है. हालांकि नोटिस के मुताबिक सभी शैक्षणिक विभाग, हॉस्पिटल और कार्यालय सामान्य रूप से कार्य करेंगे.
यूनिवर्सिटी प्रोक्टर जमशेद सिद्दीकी ने सभी हॉल में रहने वाले छात्रों को दस हजार मास्क वितरित किए हैं. जबकि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी) के प्रिंसिपल ने भी छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी हैल्थ सर्विस को 2000 मास्क उपलब्ध कराए हैं.
जेएनएमसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों को भीड़ वाली जगह में न जाने की सलाह दी है. साथ ही कोल्ड, खांसी, तेज बुखार और ज्यादा छींकों जैसे स्वाइन फ्लू के लक्षण होने पर आराम करने की सलाह दी है.