scorecardresearch
 

AMU: छात्रों का जिन्ना की तस्वीर हटाने से इनकार, तनाव के बीच इंटरनेट बंद

सैकड़ों की तादाद में छात्र-छात्राएं कैंपस के बाहर इक्ट्ठा हुए और पुलिस के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. छात्र-छात्राओं ने हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं के साथ झड़प के बाद किए गए पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ आवाज बुलंद की.

Advertisement
X
प्रदर्शन करते एएमयू छात्र
प्रदर्शन करते एएमयू छात्र

Advertisement

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में जिन्ना की तस्वीर को लेकर मचा बवाल हिंसा के बाद अब क्लास बायकॉट तक पहुंच गया है. जिन्ना की तस्वीर के बाद अब पुलिसिया लाठीचार्ज के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लड़ाई छिड़ गई है. इस बीच छात्रों ने जिन्ना की तस्वीर हटाने से मना कर दिया है. छात्रों का कहना है कि वह भारतीय इतिहास का हिस्सा हैं. तनाव को देखते हुए प्रशासन ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी है. इसके अलावा इंटरनेट सेवा भी विश्वविद्यालय परिसर में बंद कर दिया गया है.

छात्रों का कहना है कि उन्हें AMU का लाइफलाइन मेंबरशिप दी गई थी. जिन्ना हमारे लिए आर्दश भले ही ना हो लेकिन भारतीय इतिहास का हिस्सा हैं. आपको बता दें कि स्थानीय DM ने AMU में 5 मई तक इंटरनेट बंद रखने का आदेश दिया है.

Advertisement

आपको बता दें कि लाठीचार्ज के विरोध में यूनिवर्सिटी के छात्र सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया. यहां तक कि छात्रों ने क्लास का बायकॉट भी किया है. सैकड़ों की तादाद में छात्र-छात्राएं कैंपस के बाहर इक्ट्ठा हुए और पुलिस के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. छात्र-छात्राओं ने बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ झड़प के बाद किए गए पुलिस के लाठीचार्ज के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की.

छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ ज्यादती की और बेवजह छात्रों पर लाठियां बरसाईं. इस बीच यूनिवर्सिटी छात्र संघ ने अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

छात्रसंघ के सदस्य सांसद सतीश गौतम पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. छात्र संगठन नेताओं की मांग है कि सतीश गौतम के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाए. इसको लेकर उन्होंने एडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा है.

ये है पूरा विवाद

दरअसल, बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने यूनिवर्सिटी के वीसी से छात्रसंघ हॉल में लगी जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग की थी. जिसके बाद इस मामले पर सियासत शुरू हो गई.

इसके बाद बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग करते हुए AMU के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन पर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के कार्यक्रम में दखल डालने की कोशिश का भी आरोप लगा. जिसके बाद 6 कार्यकर्ताओं को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Advertisement

छात्रसंघ ने आरोप लगाया कि हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और बिना मामला दर्ज किए छोड़ दिया. इससे नाराज छात्रसंघ पदाधिकारी थाने पहुंचे और विरोध किया. आरोप है कि इस दौरान छात्र एसपी सिटी से धक्का-मुक्की करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया और इसमें करीब 15 छात्र घायल हो गए.

Advertisement
Advertisement