scorecardresearch
 

अलीगढ़ के परिवार का दावा, PAK से लौटी गीता है उनकी डॉली

पाकिस्तान से लौटी भारतीय लड़की गीता ने बिहार के महतो परिवार को अपना मानने से इनकार कर दिया है, वहीं अब पड़ोसी राज्य यूपी के एक परिवार ने उसे अपना बताया है. गीता को टीवी पर देखकर अलीगढ़ के एक परिवार ने दावा किया है कि गीता उनकी बहन है.

Advertisement
X
पाकिस्तान से लौटने के बाद PM मोदी के साथ गीता
पाकिस्तान से लौटने के बाद PM मोदी के साथ गीता

पाकिस्तान से लौटी भारतीय लड़की गीता ने बिहार के महतो परिवार को अपना मानने से इनकार कर दिया है, वहीं अब पड़ोसी राज्य यूपी के एक परिवार ने उसे अपना बताया है. गीता को टीवी पर देखकर अलीगढ़ के एक परिवार ने दावा किया है कि गीता उनकी बहन है.

Advertisement

अलीगढ़ के बरला के ऊतरा निवासी बहाल सिंह के परिवार का दावा है कि करीब 15 साल पहले उनकी डॉली लापता हो गई थी. परिवार का दावा है कि उनकी डॉली ही पाकिस्तान से पन्द्रह साल बाद लौटी गीता है.

जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर बरला के ग्राम ऊतरा निवासी बहाल सिंह की बेटी डॉली 12 नवंबर 2000 से लापता है. उसकी खूब तलाश के बाद भी जब सफलता हासिल नहीं हुई तो थाने में तहरीर दी गई थी. यही नहीं कई समाचार पत्रों के माध्यम से भी बेटी को तलाशा गया था. परिवार का कहना है कि लगभग पांच फीट की डॉली का रंग सांवला था और वह गीता की तरह ही बोल और सुन नहीं सकती थी.

गीता के सात भाई-बहन
परिवार के लोगों ने बताया कि डॉली जब लापता हुई थी तो उसने गुलाबी रंग का सूट पहना था. सोमवार को जब टीवी चैनलों पर पाकिस्तान से गीता के लौटने की खबर दिखाई गई तो परिवार वालों को गीता का चेहरा डॉली जैसा ही लगा. दिलचस्प है कि गीता अपने सात भाई-बहन बता रही है और बहाल सिंह के भी सात बेटा-बेटी हैं.

Advertisement
Advertisement