उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा लंबे समय से बड़ा सवाल बना हुआ है. अलीगढ़ जिले से हफ्ते भर पहले किडनैप हुई दो बहनें हाथरस जिले से बेसुध हालत में मिलीं हैं. उनके साथ कथित रूप से बलात्कार हुआ है.
अलीगढ़ के दिल्ली गेट स्थित अपने कालेज से वापस लौट रहीं दोनों बहनों का 10 जुलाई को कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था. दोनों बहनें बीएम और एमए की पढ़ाई कर रही हैं.लड़कियों के परिवार ने 10 जुलाई को उनके अपहरण का मामला दर्ज कराया था.
पुलिस ने बताया कि दोनों लड़कियां गुरूवार को हाथरस में बेसुध हालत में मिलीं. लड़कियों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों को कोई नशीली वस्तु खिलाई गई थी और किडनैपर्स ने उनके साथ बलात्कार किया है.
पुलिस प्रवक्ता विनोद पायल ने बताया कि लड़कियों का अदालत में बयान दर्ज किया जाएगा. जिसके बाद उन्हें मेडिकल के लिए भेजा जाएगा. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. अभी तक इस केस में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.