देश में दलित और मुसलमानों की नाराज आवाज को हवा देने में एमआईएम चीफ ओवैसी वैसे तो पहले भी पीछे नहीं थे, लेकिन अब सीधे तौर पर उत्तर प्रदेश के चुनावों में इसे भुनाने की तैयारी शुरू कर दी है. एमआईएम को पहला जलसा करने की इजाजत मिलने के बाद शनिवार को ओवैसी लखनऊ के कन्वेंशन सेंटर में अपने कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने जय भीम जय मीम का नारा दिया.
ऐसा पहली बार है जब ओवैसी को यूपी में अपना जलसा करने की इजाजत मिली है. वैसे तो एमआईएम सिर्फ मुसलमानों की सियासत करती रही है, लेकिन ओवैसी भी मायावती की तर्ज पर मुसलमानों और दलितों को जोड़ने में लगे हैं. इसी एजेंडे के तहत ओवैसी ने लखनऊ के आलमबाग में दलित नेता राम लखन पासी के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और दलित-मुस्लिम गठबंधन का आगाज किया.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे ओवैसी
दो दिनों तक लखनऊ में रहकर ओवैसी अपने एजेंडे को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे और पहली बार अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. ओवैसी के साथ मुसलमानों का युवा तबका ज्यादा जुड़ा है, जिसकी ज्यादा आबादी ओवैसी के आसपास दिखाई देती है. लखनऊ के कन्वेशन सेंटर में ज्यादातर 30 से कम उम्र के लोग यहां जुटे हैं, जो लगातार 'नारा ऐ तकदीर' का नारा लगाते दिखे. बहरहाल, ओवैसी के यूपी के पहले राजनीतिक जलसे से इतना तो मालूम जरूर होगा कि चुनावों में ओवैसी का रूख क्या है?