आगरा में एक सितंबर से अब सभी स्मारक स्थल खुल जाएंगे. हालांकि अभी ताजहल और आगरा किला दोनों बंद रहेंगे. गुरुवार को आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने ताजमहल और आगरा किला को छोड़कर अन्य स्मारकों को एक सितंबर से खोलने के आदेश गुरुवार को जारी किए हैं. आदेश में बताया गया है कि ताजमहल और आगरे के किले को छोड़कर अन्य स्मारकों को बफर जोन से बाहर कर दिया गया है इसलिए यह एक सितंबर से खुल सकेंगे.
हालांकि इन सभी जगहों पर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन फॉलो करना अनिवार्य होगा. जैसे कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना आदि. इस दौरान यूपी सरकार की साप्ताहिक बंदी के चलते शनिवार-रविवार को सभी स्मारक बंद रहेंगे.
पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद हुए कोरोना पॉजिटिव
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर आदेश जारी करते हुए लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देश के बाद ताजमहल और आगरा किला को छोड़कर आगरा के अन्य स्मारकों को बफर जोन से बाहर कर दिया गया है. आगरा के सभी एतिहासिक स्मारक आगामी एक सितंबर से अब खुल सकेंगे. हालांकि शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी के दिनों में ये स्मारक बंद रहेंगे.
पूर्व निर्धारित “बफर जोन” के आदेशों को संशोधित कर, साप्ताहिक बंदी(शनिवार/रविवार) को छोड़कर #Covid19 के सुरक्षा मानक(मास्क/सोशल डिस्टेंसिंग) के साथ #Agra में ताजमहल/आगरा किला को छोड़कर अन्य समस्त स्मारक पूर्व निर्धारित समयानुसार दि0 01-09-20 से खोले जाएंगे।@UPGovt @PrabhuNs_ pic.twitter.com/mvKGE36GEh
— District Magistrate Agra (@OfficeOfDMAgra) August 20, 2020
बता दें, कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने एहतियातन 17 मार्च से देशभर के सभी स्मारक बंद कर दिए थे. हालांकि छह जुलाई को देशभर में सभी स्मारक खोल दिए गए. लेकिन आगरा में जिला प्रशासन ने स्मारकों को बफर जोन में रखते हुए उन्हें बंद रखा. ऐसे में लगभग पांच महीनों के बाद पर्यटन स्थल खोले जाने से उद्यमी काफी खुश हैं.