उत्तर प्रदेश में अपराधियों का तांडव बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला इलाहाबाद का है जहां छात्राओं से छेड़खानी का विरोध किए जाने के बाद बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली कॉलेज की एक छात्रा के पैर में जा धंसी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गई.
दरअसल मामला इलाहाबाद के सीएमपी कॉलेज का है जहां बदमाश आए दिन लड़कियों से छेड़छाड़ करते रहते हैं. मंगलवार सुबह जब छात्र नेता बाबुल कॉलेज पहुंचे तो पहले से वहां मौजूद कुछ बदमाश कॉलेज की लड़कियों को छेड़ रहे थे. छात्र नेता बाबुल ने उनका विरोध किया और तुरंत पुलिस को इस बाबत जानकारी दी. इसी बात से नाराज बदमाशों ने बाबुल पर गोली चला दी लेकिन गोली पास खड़ी बीएससी प्रथम वर्ष की एक छात्रा के पैर में जा लगी. गोली लगने के बाद छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद बदमाश फरार हो गए.
घायल छात्रा को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल घायल छात्रा का इलाज चल रहा है और वो खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने छात्र नेता बाबुल मिश्र की शिकायत पर दो छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. शुरुआती तफ्तीश में मामला छात्रों के दो गुटों की रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है.
गौरतलब है कि सीएमपी कॉलेज में हुई ये पहली घटना नहीं है. आए दिन बमबाजी और फायरिंग की घटना कॉलेज में आम हो गई है लेकिन कॉलेज प्रशासन इस पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रहा है. कुछ दिनों पहले भी छात्रों के एक समूह ने कॉलेज में तोड़फोड़ मचाई थी.