scorecardresearch
 

इटली की नागरिकता व इमाम बुखारी के फतवे पर सोनिया गांधी को नोटिस

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुश्किल आने वाले दिनों में बढ़ सकती है. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने एक याचिका पर सोनिया को नोटिस जारी कर उनसे जवाब-तलब किया है.

Advertisement
X
सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुश्किल आने वाले दिनों में बढ़ सकती है. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने एक याचिका पर सोनिया को नोटिस जारी कर उनसे जवाब-तलब किया है.

Advertisement

हाईकोर्ट ने गुरुवार को सोनिया गांधी को इटली की नागरिकता छोड़े बिना रायबरेली से चुनाव लड़ने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

याचिकाकर्ता रमेश कुमार सिंह ने अदालत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति देवेंद्र उपाध्याय की दो सदस्यीय खंडपीठ के सामने अपनी याचिका पेश करते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली की जामा मस्जिद के मौलाना इमाम बुखारी से कांग्रेस के पक्ष में फतवा जारी करवाने के मुद्दे पर भी सोनिया गांधी को चुनौती दी.

अदालत ने याचिका पर सुनवाई के बाद सोनिया गांधी को नोटिस जारी कर दोनों ही मसलों पर जवाब तलब किया है.

Advertisement
Advertisement