scorecardresearch
 

ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा मामले में खनन मंत्री को नोटिस

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने गुरुवार को लखनऊ में एक ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में राज्य के भूतत्व एवं खनिकर्म मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को नोटिस जारी किया.

Advertisement
X

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने गुरुवार को लखनऊ में एक ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में राज्य के भूतत्व एवं खनिकर्म मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को नोटिस जारी किया.

Advertisement

जस्टिस देवी प्रसाद सिंह तथा जस्टिस अश्वनी कुमार सिंह की खंडपीठ ने सुरेन्द्र कुमार नामक व्यक्ति द्वारा दायर याचिका पर यह नोटिस जारी किया. वादी पक्ष के वकील एस. पी. सिंह सोमवंशी ने बताया कि इस याचिका में प्रजापति पर लखनऊ के हरिहरपुर में ग्रामसभा की जमीन पर अवैध रूप से भूखंड बनवाने का आरोप लगाया गया है. साथ ही उस भूमि की इस बिक्री पर रोक लगाने के आदेश देने का आग्रह किया गया है.

अदालत ने लखनऊ के जिलाधिकारी को अपने मातहत राजस्व अधिकारियों के साथ उस जमीन का मुआयना करने के निर्देश दिये हैं, जिस पर अवैध कब्जे का आरोप मंत्री पर लगाया जा रहा है. मामले की अगली सुनवाई की तारीख नौ सितम्बर नियत करते हुए अदालत ने जिलाधिकारी से इसी तिथि को अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

Advertisement

सोमवंशी ने बताया कि याचिका में यह आग्रह भी किया गया है कि अगर ग्राम सभा की सम्बन्धित जमीन पर कोई निर्माण कार्य कराया गया है तो उसे ध्वस्त करने का आदेश भी दिया जाए.

Advertisement
Advertisement