scorecardresearch
 

फेसबुक पर अपडेट रहता है फरार अपराधी, हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा- पकड़ने के लिए क्या किया?

हाई कोर्ट ने मेरठ के सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक सोम की याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रदेश सरकार से सवाल किया. अभिषेक सोम ने कहा कि बदन सिंह बद्दो को उम्रकैद की सजा मिली है, लेकिन पिछले साल 28 मार्च को वो फरार हो गया. उसे पकड़ने के प्रयास नहीं किए गए. 

Advertisement
X
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब (फाइल फोटो)
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हाई कोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब
  • अभिषेक सोम की याचिका पर सुनवाई
  • 28 मार्च 2019 से फरार है बदन सिंह बद्दो

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा कि मेरठ से फरार ढाई लाख के इनामी सजायाफ्ता बदमाश बदन सिंह बद्दो की गिरफ्तारी के लिए अब तक क्या प्रयास हुए. कोर्ट ने प्रमुख सचिव (गृह) को इसके लिए व्यक्तिगत शपथ पत्र दाखिल करने का आदेश दिया है. 

Advertisement

हाई कोर्ट ने मेरठ के सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक सोम की याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रदेश सरकार से सवाल किया. अभिषेक सोम ने कहा कि बदन सिंह बद्दो को उम्रकैद की सजा मिली है, लेकिन पिछले साल 28 मार्च को वो फरार हो गया. उसे पकड़ने के प्रयास नहीं किए गए. 

याचिका में अभिषेक का कहना है कि बदन सिंह बद्दो फरार होने के बाद से सोशल मीडिया पर अपना स्टेट्स लगातार अपडेट रखता है. फेसबुक पर भी पोस्ट डालता रहता है. उसकी गिरफ्तारी का कोई प्रयास नहीं किया गया है. यह भी आरोप है कि बद्दो के राजनीतिक संबंध होने के कारण भी उसकी गिरफ्तारी के प्रयास नहीं हो रहे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV  

मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर और न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा की पीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रधान सचिव (गृह) को निर्देश दिया कि वे बदन सिंह बद्दो की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य द्वारा किए जा रहे प्रयासों का पूरा विवरण प्रस्तुत करें. 

Advertisement

राज्य सरकार की ओर से पेश स्टैंडिंग काउंसिल ने कहा कि फरार अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है. अदालत ने सभी तथ्यों को देखते हुए कहा कि उन सभी प्रयासों को जानना जरूरी है, जो इनामी बदमाश की गिरफ्तारी करने के लिए अब तक हुए हैं. इसलिए प्रमुख सचिव (गृह) यह बताएं कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अब तक क्या-क्या प्रयास किए गए हैं. हाई कोर्ट ने याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 23 नवंबर की तारीख तय की है. 

 

Advertisement
Advertisement