इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के एक विधायक को एक याचिका के आधार पर नोटिस जारी किया है. याचिका में उनके सुरक्षा गार्ड की हत्या में उनकी कथित भूमिका की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की गई है.
न्यायमूर्ति रवींद्र सिंह और न्यायमूर्ति अनिल कुमार अग्रवाल की पीठ ने सईद अहमद को मोहम्मद आलम की याचिका पर नोटिस जारी किया. वह इलाहाबाद के फूलपुर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.
आलम ने आरोप लगाया है कि उनका भाई अहमद के सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था. वह 2011 में लापता हो गया, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई. उसके बाद उसका शव मध्य प्रदेश के रीवा जिले से बरामद किया गया.