scorecardresearch
 

इलाहाबाद के पास बड़ा रेल हादसा टला, एक ट्रैक पर आईं तीन ट्रेनें

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में मंगलवार दोपहर एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें एक ही समय पर आ गई थी. दुरंतो एक्सप्रेस, हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस और महाबोधि एक्सप्रेस एक साथ एक ही ट्रैक पर थी.

Advertisement
X
संकेतात्मक फोटो
संकेतात्मक फोटो

Advertisement

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में मंगलवार दोपहर एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें एक ही समय पर आ गई थी. दुरंतो एक्सप्रेस, हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस और महाबोधि एक्सप्रेस एक साथ एक ही ट्रैक पर थी.

सीतापुर में भी उतरी थी ट्रेन

इससे पहले 19 सितंबर को यूपी के सीतापुर में 54322 बालामऊ-बुढवल पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई थी. ट्रेन बुढवल से चलकर बालामऊ जा रही थी. ट्रेन डिरेल की घटना शहर के बस स्टॉप के करीब पुलिस लाइन रेलवे क्रासिंग पर हुई. सीतापुर कैंट स्टेशन से चलकर कुछ ही दूर पर पहुंची थी तभी पुलिस लाइन रेलवे क्रासिंग पार करते समय ट्रेन के इंजन के दो पहिये पटरी से उतर गए थे.

यूपी में लगातार हो रहे रेल हादसे

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय में कई रेल हादसे हुए हैं. बीते दिनों खतौली में हुए बड़े रेल हादसे के बाद भी ट्रेनों का पटरियों से उतरना जारी है. मुजफ्फरनगर के खतौती में ट्रेन हादसे में 23 लोगों की जान चली गए थी. औरेया में भी कैफियत एक्सप्रेस भी कुछ दिन पहले डिरेल हो गई थी, जिसमें करीब 21 यात्री घायल हुए थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement