उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में बुधवार देर रात भारतीय जनता पार्टी के यूथ विंग के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है. यहां 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं.
भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) विमल पांडे को मेवालाल बगिया ट्राई-सेक्शन में गोली मार दी गई. घटना की खबर तेजी से फैली और गुस्साए कार्यकर्ताओं, समर्थकों और परिवार के सदस्यों ने तोड़-फोड़ और हंगामा किया और ट्रैफिक को भी बाधित करने की कोशिश हुई.
26 साल के विमल भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष थे. पुलिस ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं.