इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक छात्र द्वारा ऑनलाइन क्लास लेने आई महिला टीचर को अभद्र मैसेज करने का मामला सामने आया है. महिला टीचर की शिकायत पर विश्वविद्यालय ने छात्र को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि महिल टीचर ऑनलाइन क्लास लेने के लिए आई थी. इसी दौरान बीए सेकेंड ईयर के एक छात्र ने उन्हें व्हाट्सऐप पर अभद्र मैसेज किया. छात्र का नाम जितेश मिश्रा बताया जा रहा है.
महिला गेस्ट टीचर ने लिखित शिकायत में कहा है कि ऑनलाइन क्लास के दौरान जितेश ने उनके व्हाट्स एप नंबर पर अभद्र मैसेज भेजे. साथ ही वह अन्य छात्रों के बीच भी सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप के जरिए अफवाह फैला रहा है और उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने की कोशिश कर रहा है.
छात्र को भेजा गया कारण बताओ नोटिस
टीचर की शिकायत पर छात्र को चीफ प्रॉक्टर ने निलंबन एवं कारण बताओ नोटिस जारी किया था. नोटिस में कहा गया है विश्वविद्यालय में इस तरह की हरकत अनुशासनहीनता और अपराध की श्रेणी में आती है. इस आरोप में जितेश को विश्वविद्यालय से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. साथ ही छात्र से कहा गया है कि वह अपने अभिभावक के साथ चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में पहुंचकर जवाब दे.