scorecardresearch
 

अमर सिंह ने जयाप्रदा के लिए मांगी सुरक्षा

राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने मंगलवार को गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे से लोकसभा सदस्य जयाप्रदा को उचित सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. उनका आरोप है कि उत्तर प्रदेश में जयाप्रदा के चुनाव क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की कोशिश की.

Advertisement
X
अमर सिंह
अमर सिंह

राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने मंगलवार को गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे से लोकसभा सदस्य जयाप्रदा को उचित सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. उनका आरोप है कि उत्तर प्रदेश में जयाप्रदा के चुनाव क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की कोशिश की.

Advertisement

शिन्दे से मुलाकात करने वाले अमर सिंह ने आरोप लगाया कि जब जयाप्रदा 13 अप्रैल को अपने चुनावक्षेत्र रामपुर गयीं थीं, उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग के एक अधिकारी 40 पुलिसकर्मियों के साथ उनके पास आये और जयाप्रदा की कार की लालबत्ती हटा दी.

गृह मंत्री को सौंपे ज्ञापन में अमर सिंह ने कहा कि उन लोगों ने जयाप्रदा के साथ मारपीट की कोशिश की. ज्ञापन की प्रति प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी दी जाएगी. सपा से निष्कासित नेता ने दावा किया कि पुलिसकर्मियों और परिवहन विभाग के अधिकारी ने जयाप्रदा को धक्का दिया, अपशब्द कहे और उन्हें तंग किया. सिंह का दावा है कि पूर्व की बसपा सरकार ने जयाप्रदा को अपनी गाडी पर लालबत्ती का इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी.

पुलिसकर्मियों के जयाप्रदा से बर्ताव को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि ये कदम उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खान के इशारे पर उठाया गया है. सिंह ने शिन्दे से कहा कि जयाप्रदा को संरक्षण और सुरक्षा की आवश्यकता है और जिस तरह का अमानवीय व्यवहार उनके साथ किया गया है, उसकी निष्पक्ष जांच करायी जाए ताकि पता चल सके किस इस सबके पीछे कौन है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement