सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और उनके पुराने साथी रहे अमर सिंह के बीच तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रही है. अमर सिंह ने रामपुर से सांसद जया प्रदा के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर मुलायम सिंह पर निशाना साधा है. ताजा विवाद के बाद मुलायम और अमर के फिर से एक होने की गुंजाइश नहीं बची है. मुलायम सिंह ने बीते रविवार को जया प्रदा के लुक के बारे में टिप्पणी की थी.
अमर सिंह ने कहा, 'मैंने मुलायम सिंह को यह कहते हुए सुना कि जया मेरे साथ भाग गईं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जया बच्चन और जया प्रदा- ये दो हिरोइनें थीं जिन्होंने मेरी वजह से सपा ज्वाइन किया. जया बच्चन अब भी पार्टी के साथ हैं. लेकिन, मैंने कभी शिकायत की कि जया बच्चन ने मुझे छोड़ दिया और मुलायम के साथ चली गईं.'
गौरतलब है कि अमर सिंह और उनकी करीबी जया प्रदा को समाजवादी पार्टी से 2010 में निकाल दिया गया था.
अमर सिंह ने कहा, 'मुलायम की याददाश्त खत्म हो गई है. मैं सपा छोड़कर भागा नहीं था बल्कि निलंबित किया गया था और जया प्रदा को भी पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था. इन दोनों अभिनेत्रियों को इनके काम को देखते हुए पार्टी में लेकर आया था, इसलिए नहीं कि ये सुंदर दिखती हैं. सपा मुखिया जया प्रदा के लुक में बात कर रहे हैं. मैं उनको याद दिलाता चाहता हूं कि जया प्रदा उन्हें पिता के समान मानती हैं. हमें यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि जया प्रदा सम्मान के साथ सपा में रहीं और सारी मुसीबतों का सामना किया.'