scorecardresearch
 

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं अमर सिंह, आदित्यनाथ के बाद अब ओम माथुर से मिले

समाजवादी पार्टी से रवानगी के बाद बीते लगभग 4 साल से राजनीति का नया फर्श तलाश रहे अमर‍ सिंह जल्द ही अपनी नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं. दिलचस्प यह है कि अमर की यह पारी केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के साथ शुरू हो सकती है. कयासों को और भी दम तब मिलता है जब गोरपुर में महंत आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद अमर सिंह बुधवार को यूपी प्रभार ओम माथुर से मुलाकात करते हैं.

Advertisement
X
अमर सिंह की फाइल फोटो
अमर सिंह की फाइल फोटो

समाजवादी पार्टी से रवानगी के बाद बीते लगभग 4 साल से राजनीति का नया फर्श तलाश रहे अमर‍ सिंह जल्द ही अपनी नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं. दिलचस्प यह है कि अमर की यह पारी केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के साथ शुरू हो सकती है. कयासों को और भी दम तब मिलता है जब गोरपुर में महंत आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद अमर सिंह बुधवार को यूपी प्रभार ओम माथुर से मुलाकात करते हैं.

Advertisement

यूपी में विधानसभा चुनाव होने में अभी लगभग दो साल का समय है, लेकिन बीजेपी प्रदेश में अपनी जड़ें मजबूत करने में जुट गई है. ऐसे में अगर अम‍र सिंह बीजेपी से जुड़ते हैं तो बहुत संभव है कि वह सपा के किले को फतह करने में बीजेपी के लिए 'विभीषण' साबत हों. बहरहाल, ओम माथुर से अमर‍ सिंह की मुलाकात ने सभी को चौंकाने का काम किया है. दोनों की मुलाकात दिल्ली में हुई और करीब एक घंटे की बैठक के बाद सिर्फ यही बात सामने आई कि कई अहम मुद्दों पर बातीचत हुई.

बीजेपी सूत्रों की मानें तो बदली हुई परिस्थितियों के बीच अमर सिंह अपना सियासी संतुलन साधने में जुटे हुए हैं और इसी को लेकर उन्होंने अब बीजेपी नेताओं से नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी है. इससे पहले आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उनकी तुलना राम और बुद्ध से भी की थी. हालांकि, अमर सिंह और ओम माथुर की मुलाकात को लेकर लखनऊ में बीजेपी नेता चुप्पी साधे हुए हैं. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर ने इसे सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात करार दिया है.

Advertisement

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement