समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर भव्य जश्न जारी है. सैफई में एक रंगारंग कार्यक्रम में नेताजी का जन्मदिन मनाया गया. दिलचस्प बात यह रही कि मुलायम ने कार्यक्रम में अपने पुराने साथी अमर सिंह के साथ एंट्री की. वहीं पिछले साल उनके जन्मदिन की सारी तैयारियां देखने वाले आजम खान नदारद दिखे.
Mulayam Singh Yadav cuts a cake as part of his Birthday celebrations in Saifai (UP). pic.twitter.com/ActDKOCD7a
— ANI (@ANI_news) November 21, 2015
शनिवार दोपहर को विशेष विमान से मुलायम लखनऊ से सैफई हवाई पट्टी पर उतरे. यहां उनका स्वागत फूलों से किया गया. वहीं, सीएम अखिलेश के बच्चे भी अपने दादा को सरप्राइज देने के लिए सैफई हवाई पट्टी पर खास तौर पर पहुंचे थे. इसके अलावा नेताजी के समर्थक भी हाथों में समाजवादी पार्टी का झंडा लिए उनके पीछे-पीछे सैफई तक आए. आमतौर पर खाली रहने वाली सैफई हवाई पट्टी पर आज काफी रौनक नजर आई.
मुलायम सिंह यादव जैसे ही अपने काफिले के साथ सैफई जाने के लिए आगे बढ़े, करीब आधा किमी. तक खड़े स्कूली बच्चों ने हवा में सपा के रंग के गुब्बारे और फूल बरसाए. महिलाओं ने भी मुलायम की आरती उतारी. उन्होंने जन्मदिन के मौके पर मंगल गीत गाकर उन्हें खास दिन की शुभकामनाएं दीं. मुलायम का काफिला जब सैफई की ओर बढ़ा तो 100 से ज्यादा गाड़ियां काफिले में थीं. साथ ही कई मोटरसाइकिलें भी काफिले में शामिल थीं, जिन पर समाजवादी पार्टी का झंडा लहरा रहा था.
इस कार्यक्रम में शिरकत करने बॉलीवुड की भी कई हस्तियां पहुंचीं. ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने अपनी प्रस्तुति से मेहमानों का मनोरंजन किया. सांसद जया बच्चन भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं हालांकि अमिताभ बच्चन का नाम भी मेहमानों में था लेकिन वो नहीं आए. इसके अलावा मुलायम के समधी लालू यादव भी इस कार्यक्रम से नदारद रहे.