scorecardresearch
 

मल्लिका में ज्‍यादा दिलचस्‍पी लेते हैं मुलायम: अमर सिंह

कभी मुलायम सिंह यादव के 'राइट हैंड' रहे अमर सिंह ने सपा मुखिया पर निशाना साधा है. अमर सिंह ने कहा है कि जब मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के लिए बने राहत शिविरों में ठंड से बच्‍चे मर रहे थे, उसी वक्‍त मुलायम सिंह बॉलीवुड अभिनेत्रियों के डांस देखने में मशगूल थे.

Advertisement
X
अमर सिंह और जया प्रदा
अमर सिंह और जया प्रदा

कभी मुलायम सिंह यादव के 'राइट हैंड' रहे अमर सिंह ने सपा मुखिया पर निशाना साधा है. अमर सिंह ने कहा है कि जब मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के लिए बने राहत शिविरों में ठंड से बच्‍चे मर रहे थे, उसी वक्‍त मुलायम सिंह बॉलीवुड अभिनेत्रियों के डांस देखने में मशगूल थे. अमर सिंह ने कहा, 'मुलायम सिंह सांप्रदायिक हिंसा के पीड़ितों से ज्‍यादा मल्लिका शेरावत में दिलचस्‍पी रखते हैं. इसीलिए उन्‍हें बीजेपी और आरएसएस का एजेंट कहा जाता है.'

Advertisement

राजनीतिक पटल से लगभग गायब हो चुके पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने करीब एक साल बाद सियासत की बात की है. अमर‍ सिंह ने सोमवार को अपना 58वां जन्‍मदिन मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के साथ मनाया. इस मौके पर सांसद जया प्रदा भी उनके साथ थीं. राष्‍ट्रीय लोक मंच के प्रेसिडेंट अमर सिंह ने लोई और जोला गांवों में दंगा पीड़ितों को कंबल भी बांटे. यूपी सरकार की तरफ से राहत शिविर बंद करने के ऐलान के बाद ये पीड़ित सड़कों के किनारे और खुले मैदानों में रहने को मजबूर हैं.


अमर सिंह ने कहा कि हालांकि वो ऐसे महोत्‍सव के खिलाफ नहीं हैं लेकिन ऐसे वक्‍त पर इस महोत्‍सव का आयोजन करना दुर्भाग्‍यपूर्ण है जब हजारों पीड़ित खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं. अमर सिंह ने कहा, 'माधुरी दीक्षित और मल्लिका शेरावत के डांस ऐसे लग रहे थे मानों कब्रगाह में राधिका नाच रही हों. लेकिन यह मुलायम की च्‍वाइस थी.'

Advertisement

दिलचस्‍प है कि अमर सिंह उसी सैफई महोत्‍सव को लेकर मुलायम पर हमला बोल रहे थे जिसकी शुरुआत 2004 में उन्‍होंने खुद की थी. उस वक्‍त पहली बार मुलायम के पैतृक गांव सैफई में करोड़ों खर्च कर बॉलीवुड के सितारों का इतना बड़ा जलसा लगा था. बाद में यह महोत्‍सव ट्रेंड बन गया.

Advertisement
Advertisement