अमर सिंह के 'मुलायम-बोल' जारी हैं, हालांकि सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल द्वारा खुद को 'शून्य' कहना उन्हें नागवार गुजरा है. इससे आहत अमर ने तंज कसते हुए रामगोपाल को 'नटखट बालगोपाल' करार दिया.
शुक्रवार को आगरा में राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष नरेंद्र धनगर के निवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमर सिंह ने रामगोपाल के बयान पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वो तो 'नटखट बालगोपाल' हैं. उन्होंने कहा, 'वे तो माखन खाकर यह भी कह सकते हैं कि मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो, इसलिए उनकी बातों का जवाब देना ठीक नहीं है.'
सपा में नहीं जाकर आरएलडी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह से उनके निजी और पारिवारिक संबंध हैं, लेकिन राजनीतिक परिस्थितियां अलग होती हैं. वे चौ. चरण सिंह को अपना आदर्श मानते हैं, इसलिए आरएलडी के साथ आ गए.
अमर सिंह ने कहा, 'रामगोपाल के बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मुलायम सिंह, शिवपाल और अखिलेश यादव सगे हैं. उन्होंने तो मेरे बारे में कुछ तल्ख टिप्पणी नहीं की.'