scorecardresearch
 

राहुल बोले, अमेठी बनेगा विकास का 'रोल मॉडल'

अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुकुल बाजार इलाके में एक उप डाकघर की आधारशिला रखी और अमेठी में विकास की मिसाल कायम करने का वादा किया.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुकुल बाजार इलाके में एक उप डाकघर की आधारशिला रखी और अमेठी में विकास की मिसाल कायम करने का वादा किया.

Advertisement

राहुल ने 45 लाख रुपये की लागत से बनने वाले उप डाकघर का शिलान्यास करने के बाद कहा, ‘मैंने अमेठी, रायबरेली और उत्तर प्रदेश का चेहरा बदलने का इरादा किया है और ऐसा होकर रहेगा. अमेठी का चेहरा ऐसा बदलेगा कि आने वाले वक्त में देश के लोग अमेठी की तरफ देखकर कहेंगे कि देखो ऐसे किया जाता है विकास.’

उन्होंने कहा कि अमेठी में एक कागज मिल की स्थापना की जाएगी, जिससे करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही इससे किसानों को भी सीधा लाभ मिलेगा, क्योंकि मिल में कागज बनाने के लिये उनके उगाये बांस तथा यूकेलिप्टस के पेड़ों का इस्तेमाल किया जाएगा.

एक स्थानीय विधायक द्वारा याद दिलाये जाने पर राहुल ने यह भी कहा कि अमेठी में एक बिजली संयंत्र तथा होटल प्रबन्धन संस्थान बनाया जाएगा.

Advertisement

इंटरनेट के इस जमाने में बदलती जरूरतों का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि अमेठी में जल्द ही एक जिलास्तरीय डाकखाना स्थापित किया जाएगा. इसके लिये सरकार पहले ही मंजूरी दे चुकी है.

राज्य के विकास के बारे में राहुल ने कहा कि मुख्य रूप से सड़कों के विकास पर खास ध्यान दिया जा रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं है, इसलिये तालमेल में समस्याएं पैदा हो रही हैं.

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. किसानों को मजबूत करने के लिये फुरसतगंज क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग की 40 यूनिट गठित की जा रही हैं, जहां से वे अपने उत्पादों आलू, आंवला तथा दूध को सीधे बाजार में ला सकेंगे.

सरकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के केन्द्र सरकार के फैसले के बारे में राहुल ने कहा कि आधार कार्ड का मकसद योजनाओं को जनसामान्य तक पहुंचाना है. इससे मनरेगा तथा विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ सीधा उनके बैंक खाते में पहुंच रहा है.

भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘आप लोग कहते हैं कि भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. हम इस पर भी नियंत्रण कर रहे हैं.’ इसके पूर्व, अमेठी पहुंचने के फौरन बाद राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनकर निपटाने का आश्वासन दिया.

Advertisement
Advertisement