scorecardresearch
 

अखिलेश यादव ने विधानसभा में पेश किया अनुपूरक बजट

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया. इस वित्तीय अनुपूरक बजट में सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड के किसानों को राहत और कर्ज के भारी बोझ तले दबी बिजली वितरण कंपनियों का खासा ख्याल रखा गया है.

Advertisement
X
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

Advertisement

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया. इस वित्तीय अनुपूरक बजट में सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड के किसानों को राहत और कर्ज के भारी बोझ तले दबी बिजली वितरण कंपनियों का खासा ख्याल रखा गया है. इस अनुपूरक बजट का आकार लगभग 27,758,97 करोड़ रुपये का है.

अनुपूरक बजट सूखाग्रस्त जिलों में किसानों को राहत देने और कर्ज के भारी बोझ तले दबी बिजली वितरण कंपनियों को उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना के जरिये सुकून देने के मकसद से लाया जा रहा है. हाल ही में केंद्र सरकार ने सूबे में सूखे से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए राज्य को पहले 1304 करोड़ रुपये की धनराशि देने का निर्णय किया था. बाद में पहली अप्रैल 2015 को राज्य आपदा मोचक निधि में उपलब्ध केंद्रांश की धनराशि को समायोजित करते हुए केंद्र ने उप्र को सूखा राहत के लिए 934 करोड़ रुपये ही स्वीकृत करने के बारे में सूचित किया है.

Advertisement

इसके अलावा केन्द्र की उदय योजना के तहत भी राज्य सरकार की बाध्यता है कि प्रदेश की बिजली वितरण कम्पनियो पर 30 सितम्बर 2015 को बकाया ऋण 47702 करोड़ रूपये के 75 प्रतिशत अंश यानी 3577 करोड़ रूपये के बराबर बंध पत्र जारी करते हुये ऋणों के अधिग्रहण के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 23851 करोड़ रूपये के बांड इस योजना के अनुसार राज्य सरकार को जारी करना है.

अनुपूरक बजट की खास बातें:

  • उदय योजना के लिए यूपीपीसीएएल को 6652 करोड़.
  • सूखा राहत कोष के लिए 907 करोड़ का प्रावधान.
  • राज्य डिजास्टर रिस्पांस फंड के लिए 90 करोड़.
  • को-ऑपरेटिव बैंकों को जीवित करने के लिए 248 करोड़.

Advertisement
Advertisement