बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तरप्रदेश के कासगंज में एक रैली के दौरान राज्य सरकार और कांग्रेस पर जमकर वार किए. शाह ने कहा कि 'राहुल बाबा हमारी दो साल की उपलब्धियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं, हमने देश को बोलने वाला पीएम दिया है, इससे पहले 10 साल तक सिवाय सोनिया-राहुल के किसी ने पीएम की आवाज नहीं सुनी'
शाह ने कहा कि यूपीए सरकार में 'न्याय के साथ भ्रष्टाचार हुआ. अंतरिक्ष, आसमान से लेकर समुद्र, खानों तक, यूपीए सरकार ने हर जगह भ्रष्टाचार किया.'
समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
अमित शाह उत्तर प्रदेश के कासगंज में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 'अगर मोदी सरकार पूरे बहुमत के साथ काम कर रही है तो सिर्फ यूपी की वजह से.' उन्होंने कहा कि विपक्षी हम पर इसलिए हमले कर रहे हैं क्योंकि हम अपनी दो साल की उपलब्धियां बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश बाबू बताएं कि उन्होंने बीते पांच साल में क्या किया है. उन्होंने जो युवाओं को लैपटॉप देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ? क्या उत्तर प्रदेश में लोगों को 24 घंटे बिजली मिल पा रही है?