scorecardresearch
 

अमित शाह के इलाहाबाद रोड शो की अंदरूनी कहानी...

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीते रोज इलाहाबाद में (23 फरवरी) चौथे चरण के मतदान से पहले बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए इलाहबाद के अल्लाहपुर से बेरेना और सुलाखी चौराहा से होकर घण्टाघर तक रोड शो किया.

Advertisement
X
अमित शाह
अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीते रोज इलाहाबाद में (23 फरवरी) चौथे चरण के मतदान से पहले बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए इलाहबाद के अल्लाहपुर से बेरेना और सुलाखी चौराहा से होकर घण्टाघर तक रोड शो किया.

Advertisement

दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इलाहाबाद और आसपास के जिलो में अपने और सहयोगी दलों के 32 उम्मीदवारों के समर्थन लिए रैली की थी लेकिन अब सवाल यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के बाद चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को रोड शो क्यों करना पड़ा. उसका एक कारण है कि इलाहबाद जिले से प्रतापगढ़, जौनपुर, भदोही, कौशांबी, मिर्जापुर, सोनभद्र, बांदा, चित्रकूट जिले लगते हैं. ऐसे में बीजेपी किसी भी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है क्यूंकि आज ही अखिलेश यादव और राहुल गांधी का भी रोड शो तय था.

जल्दबाजी में रखा गया रोड शो
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जल्दबाज़ी में अपना रोड शो इसलिए भी रखा ताकि पीएम मोदी की रैली से बने माहौल की धमक कमजोर न हो. कही उसपर अखिलेश यादव और राहुल गांधी का रोड शो पीएम मोदी के बनाए हुए माहौल को अंतिम समय पर खराब ना कर दे. बीजेपी को भी इस बात का अंदेशा है कि अगर इलाहबाद में पार्टी की पकड़ कमजोर पड़ी तो फिर अगले चरणों में भी पार्टी का माहौल खराब होता चला जाएगा. ये ही कारण है पीएम मोदी और अमित शाह छोटा सा भी रिस्क नहीं लेना चाहते.

Advertisement
Advertisement