उत्तर प्रदेश चुनावों का सफर अब अंतिम चरणों की ओर है, अब सभी राजनीतिक दलों का फोकस वाराणसी समेत आस-पास के क्षेत्र पर रहेगा. इसी के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को गोरखपुर में रोड शो किया. गौरतलब है कि गोरखपुर बीजेपी के सांसद योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र है.
रोड शो में अमित शाह के साथ योगी आदित्यनाथ और ओम माथुर भी मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी समर्थकों ने मोदी-योगी के नारे लगाये.
BJP Pres Amit Shah's road show in Goraphpur; Yogi Adityanath also present. "Ab parivartan laaenge,UP mein kamal khilaenge" song being played pic.twitter.com/pQhM8XgHOx
— ANI UP (@ANINewsUP) March 2, 2017
4 और 8 मार्च को मतदान
गौरतलब है कि राज्य में छठे चरण में सात जिलों की 49 सीटों पर 4 मार्च को मतदान होगा. जिनमें महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर , देवरिया, आज़मगढ़, मऊ तथा बलिया शामिल हैं. वहीं सातवें तथा अंतिम चरण में सात जिलों की 40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान होगा. इनमें गाज़ीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्ज़ापुर, भदोही, सोनभद्र तथा जौनपुर शामिल हैं.