यूपी के गोरखपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो शुरू हो गया है. इससे पहले गुरुवार को स्थानीय प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. विवाद रोड शो से पहले सड़क पर पार्टी के झंडे और पोस्टर रखने को लेकर हुआ.
दरअसल गुरुवार को अमित शाह के रोड शो तैयारियों के लिए जहां-तहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर बैनर रखे थे. प्रशासन ने सड़क से उन्हें हटा दिया. इस मामले को लेकर पहले कार्यकर्ताओं और स्थानीय प्रसासन के बीच बहस हुई फिर झड़प हो गया.
ये घटना गोरखपुर में टाउन हॉल के पास हुई. पुलिस का तर्क था कि चुनाव आयोग से यहां बैनर और पोस्टर लगाने की अनुमति नहीं है. जबकि कार्यकर्ताओं का तर्क था कि अगर कोई व्यक्ति अपने घर पर झंडे-पोस्टर लगाना चाहता है तो उसे हटाया नहीं जा सकता. इसी बात को लेकर गर्मागर्म बहस हुई और फिर मामला झड़प तक जा पहुंचा.