scorecardresearch
 

अमित शाह का दावा- यूपी में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगी BJP

अमित शाह ने खास बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. अमित शाह बोले कि हमारी पार्टी बढ़े अंतर से जीतेगी और सरकार बनायेगी. खास बातचीत में अमित शाह ने विरोधियों पर जमकर वार किया और सभी मुद्दों पर बात की.

Advertisement
X
अमित शाह का यूपी विजय का दावा
अमित शाह का यूपी विजय का दावा

Advertisement

उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार बंद हो चुका है. अब 8 मार्च को मतदान होने के बाद सभी की नजरें 11 मार्च को आने वाले नतीजे पर टिकीं हैं. प्रचार खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने खास बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. अमित शाह बोले कि हमारी पार्टी बढ़े अंतर से जीतेगी और सरकार बनायेगी. खास बातचीत में अमित शाह ने विरोधियों पर जमकर वार किया और सभी मुद्दों पर बात की.

खास बातचीत में क्या बोले अमित शाह -

- हम दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे, हम बड़े अंतर से सरकार बनाएंगे

- सपा ने गठबंधन कर अपनी हार को स्वीकारा, अगर आप 5 साल में काम करने का वादा करते हो फिर भी गठबंधन कर रहे हो मतलब आप हार मान चुके हो. सपा ने राजनीतिक विरोधियों को भी 100 सीटें दी.

Advertisement

- पहले-दूसरे चरण में भी गठबंधन था, अवध के बाद हमनें पूरी ताकत से लड़ा चुनाव, पहले-दूसरे चरण में बीजेपी की 90 सीटें आएंगी.

- पीएम मोदी ने अपने ससंदीय क्षेत्र में रोड शो किया, इसमें कोई डिस्प्रेशन नहीं है

- काशी में जो मंत्रियों की संख्या गिना रहे हैं, सभी मंत्री सिर्फ काशी में नहीं थे, बल्कि सभी 40 सीटों पर प्रचार कर रहे हैं.

- इन चुनावों में 2014 से भी बड़ी लहर है.

- 2017 के चुनावों के बाद देश में परिवारवाद की राजनीति खत्म होगी.

- कसाब कह कर मैंने सेक्युलिरसम के पेड़ को नहीं उखाड़ा, वह आतंकवादी ही था.

- कब्रिस्तान में ज्यादा पैसा देना और श्मशान में कम पैसा देने का काम इस सरकार ने किया था. यह सच हमनें जनता का सामने रखा, इसमें कुछ गलत नहीं.

- सोच समझकर मुख्यमंत्री पद का फैसला नहीं किया था, मेरे हिसाब से सही फैसला था.

- सभी राज्यों में चुनाव जीतना जरुरी, उत्तर प्रदेश सबसे अहम राज्य. देश के विकास के लिए यूपी का विकास जरुरी है.

- नोटबंदी के बाद भी हमनें कई जगह चुनाव जीते हैं. महाराष्ट्र, ओडिशा के निकाय चुनावों में हमनें जीत दर्ज की.

Advertisement
Advertisement