आम्रपाली ऑफिस के सामने आम्रपाली के खरीदारों का धरना प्रदर्शन जारी रहा आपको बता दें कि आम्रपाली के निवेशक पिछले 18 दिन से आम्रपाली बिल्डर्स के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को नॉएडा के सांसद और टूरिज्म एंड कल्चरल मिनिस्टर डॉ महेश शर्मा प्रदर्शनकारियों से मिलने आए थे उस समय उन्होने खरीदारों से कहा था कि वो खुद लोगों के साथ है और सरकार भी सभी लोगों को घर दिलाने में मदद करेगी.
चूंकि राज्य और केंद्र दोनों में बीजेपी की ही सरकार है तो अब उनके पास कोई बहाना भी नहीं है जैसा की विगत विधानसभा चुनाव में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था की लोगों को घर दिलाना सरकार की प्राथमिकता होगी और बिल्डर्स के चंगुल से भी बचाएंगे.
इसे भी पढ़े :- दिवालिया होने की कगार पर जेपी इंफ्रा, 32 हजार फ्लैट्स का सपना अधर में
डॉ महेश शर्मा ने प्रदर्शनकारियों से आग्रह किया था कि आपलोग मुझे 3 दिन का समय और आम्रपाली के हर एक प्रोजेक्ट से एक-दो खरीदार के नाम हमें दीजिए जो लोग सरकार द्वारा गठित एक कमेटी जिसकी अध्यक्षता सुरेश खन्ना जी करेंगे, उनसे 30 तारीख को मिल सकते है, जो हर खरीदार को घर दिलाने में मदद करेगी.
आम्रपाली के प्रोजेक्ट के जो लोग प्रदर्शन कर रहे है उनके नाम खरीदारों की तरफ से केके कौशल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री योगी जी को ई-मेल किया गया है जिसकी पुष्टि भी फ़ोन द्वारा की गई हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ 31 तारीख को ग़ाज़ियाबाद आनेवाले है जिसकी वजह से घर खरीदारों में एक उम्मीद दिखाई दे रही है कि मुख्यमंत्री जी सबका घर दिलाने में मदद करेंगे.
फ्लैट खरीदार केके कौशल ने सोमवार दोपहर को प्रधानमंत्री को भी ई-मेल किया है. ई-मेल में बिल्डर और प्रशासन की लापरवाही के कारण खरीदारों को हो रही परेशानी से अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि खरीदारों का एक प्रतिनिधिमंडल आपसे मिलना चाहता है, कृप्या वक्त दें दीजिए.