scorecardresearch
 

दुल्हन कर रही थी इंतजार, घराती थे तैयार... निकाह से ऐन वक्त पहले बारात के साथ दूल्हा फरार

अमरोहा में दुल्हन और घराती, बारात आने का इंतजार करते रहे पर दूल्हा अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर फरार हो गया. इस दौरान बारात के लिए बनाया गया खाना भी खराब हो गया. फिलहाल पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दुल्हन और घराती, बारात आने का इंतजार करते रहे पर दूल्हा अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर फरार हो गया और बारात के लिए बनाया गया खाना भी खराब हो गया. फिलहाल पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisement

अमरोहा जिले के हसनपुर में रहने वाला दूल्हा शादी वाले दिन अपने परिवार समेत फरार हो गया. दरअसल, आरोपी दूल्हा कई साल से लड़की की अस्मत से खेल रहा था. दोनों की प्रेम प्रसंग की कहानी दोनों परिवारों तक पहुंची तो मामला कोतवाली तक पहुंच गया और लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष के खिलाफ तहरीर दे दी. 

इसके बाद कोतवाली में पुलिस की मौजूदगी में और शहर के तमाम जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी में लड़के और लड़की को शादी के बंधन में बांधने की बात तय हो गई. मंगलवार की रात को निकाह होना मुकर्रर कर दिया गया. फिर लड़की वालों ने निकाह से पहले बारात के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली और घर में खाना भी बनवा लिया. 

लड़की वालों ने अपने सभी दूरदराज के रिश्तेदारों को बुला लिया. तय समय तक जब बारात नहीं पहुंची तो लड़के के मोबाइल पर फोन किया गया, लेकिन लड़के का मोबाइल बंद मिला. उसके बाद परिवार को किसी अनहोनी होने की आशंका होने लगी. इसी बीच किसी को भेजकर लड़के के घर सूचना देने की प्लानिंग की गई.

Advertisement

जैसे ही मैसेंजर लड़के पक्ष के घर पहुंचा तो उसने देखा कि लड़के के घर में ताला लगा हुआ है. यह सुनकर लड़की के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और देखते ही देखते खुशियां मातम में बदल गई. रिश्तेदारों समेत आसपास के लोग जमा हो गए और भीड़ कोतवाली हसनपुर पहुंच गई.

जब थानेदार समेत इलाके के दारोगा और पुलिसकर्मियों को लड़के के फरार होने की सूचना दी गई तो पुलिस भी हैरान रह गई, क्योंकि निकाह करने की बात पुलिस की मौजूदगी में कोतवाली हसनपुर में तय की गई थी. फिलहाल लड़की पक्ष ने आरोपी लड़के पक्ष के खिलाफ तहरीर दे दी है और पुलिस अब फरार युवक और उसके परिजनों की तलाश में जुट गई है.

 

Advertisement
Advertisement