सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक को गैरकानूनी करार दिए जाने के बाद क्या तीन तलाक के मामले रुक गए हैं? अलीगढ़ की यास्मीन अख्तर के साथ हुई घटना इस बात का जवाब है कि ये मामले अभी भी नहीं रुके हैं. यास्मीन को उनके पति ने तीन तलाक दे दिया. यास्मीन का आरोप है कि उनके पति खालिद बिन यूसुफ खान ने वॉट्सऐप पर यास्मीन को मैसेज कर तलाक दिया. यास्मीन ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है, लेकिन इस मामले में छिपी कई परतें अब सामने आई हैं.
यास्मीन के पति ने आरोप लगाया है कि वो पहले से ही शादीशुदा हैं. इसके अलावा दोनों के बेटे उसेद ने इसी साल जून महीने में खुदकुशी करने की कोशिश की थी. इसके साथ ही उनकी बेटी इब्रा खालिद ने भी अपने पिता पर आरोप लगाया है कि वो उनकी मां से गालीगलौच करते थे.
पति का आरोप, पहले से शादीशुदा हैं यास्मीन
यूसुफ खालिद ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी यास्मीन पहले से ही शादीशुदा हैं. यासमीन ने 'आज तक' से बातचीत में अपने पति के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा है कि साल 1982 में कश्मीर में उनकी मंगनी जरूर हुई थी, लेकिन कम उम्र होने के नाते परिवार ने रिश्ता तोड़ने के लिए 5 साल के लिए निकाह किया था और वह रिश्ता साल 1987 में ही खत्म हो गया था. यास्मीन का कहना है कि कश्मीर में इस्लामिक रिवाज के अनुसार उनकी निकाह निशानी पढ़ी गई थी और वह रिश्ता 5 साल में खत्म हो गया था. साथ ही यास्मीन का कहना है कि उनके पति ने फर्जी दस्तावेज बनाकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं.
झगड़ों से परेशान बेटे ने की थी आत्महत्या की कोशिश
इतना ही नहीं युसूफ और यास्मीन के झगड़ों से तंग आकर उनके बेटे उसेद खालिद ने इसी साल जून महीने में खुदकुशी करने की भी कोशिश की थी. 'आज तक' से बातचीत में उसेद खालिद ने इस बात को कबूल किया कि उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि मां बाप से झगड़ों से परेशान होकर और उनके संबंधों को बेहतर करने के लिए उन्होंने खुदकुशी करने की कोशिश की थी. उसेद ने अपनी कलाई काट ली थी जिसके निशान उनके हाथ पर मौजूद हैं. आज तक से बातचीत में उसेद खालिद ने बताया कि अक्सर दोनों के बीच झगड़े होते थे और कई बार उनके पिता ने उनकी मां यास्मीन पर हाथ उठाया और मारपीट की.
बेटी का आरोप, मां के साथ गाली-गलौच करते थे पिता
हालांकि यास्मीन ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा के तहत मामला दर्ज नहीं कराया है लेकिन उनकी बेटी इब्रा खालिद ने अपने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. वही बेटी अपने पिता से घर आने की भी अपील कर रही है. 'आज तक' से बातचीत नहीं इब्रा खालिद ने कहा कि उन्होंने अपने मां और पिता के रिश्ते को बेहतर करने के लिए हर कोशिश की. इब्रा खालिद कहती हैं कि चाहती हैं कि उनके माता- पिता फिर से एक साथ रहने लगें. इब्रा ने अपने पिता पर आरोप लगाया है कि उनके पिता ने उनकी मां को छोड़ दिया और अपने बच्चों का का खर्चा भी नहीं दिया. इतना ही नहीं इब्रा ने यह भी कहा कि उनके पिता उनकी मां को गंदी- गंदी गालियां दिया करते थे.
अलीगढ़ पुलिस ने बेटी की शिकायत पर पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन तीन तलाक को लेकर पुलिस फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं कर पाई है. पुलिस अभिषेक खालिद से जल्दी ही पूछताछ करेगी और दोनों के रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए बातचीत का रास्ता इख्तियार करेगी.