अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के एक असिस्टेंट प्रोफेसर को एक विदेशी छात्रा से यौन शोषण के आरोप में शनिवार को सस्पेंड कर दिया गया.
घटना कुछ दिन पहले की बताई जा रही है पर पीड़ित छात्रा ने हाल ही में एफआईआर दर्ज कराई थी. आरोपी बिलाल मुस्तफा खान यूनिवर्सिटी के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. अपनी जांच में दोषी पाने के बाद एएमयू प्रशासन ने उन्हें सस्पेंड कर दिया.
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता प्रोफेसर राहत अबरार ने मेल टुडे को फोन पर बताया, 'छात्रा ईरान की रहने वाली है और आरोपी प्रोफेसर के अंडर पीएचडी कर रही थी. कुछ दिन पहले उसने अलीगढ़ के एसएसपी को इस संबंध में लिखित शिकायत दी थी. जिस पर यूनिवर्सिटी ने भी कमेटी बनाकर जांच करवाई. आरोप सही पाए जाने के बाद खान को सस्पेंड कर दिया गया.'
एएमयू प्रशासन की ओर से आरोपों की पुष्टि होने के बाद सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी को यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर की इजाजत के बिना शहर से बाहर जाने से भी मना किया गया है.