scorecardresearch
 

सामने आया AMU प्रोफेसर दंपति का अमानवीय चेहरा, मासूम को बंधक बनाकर काम कराते थे

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के प्रोफेसर दम्पति का खौफनाक व अमानवीय चेहरा सामने आया है. दम्पति 11 साल के एक मासूम को 2 माह से बंधक बनाकर और उसे भूखा रखकर काम कराते थे. पड़ोसियों की शिकायत पर प्रशासन ने बच्‍चे को मुक्‍त कराया.

Advertisement
X

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के प्रोफेसर दम्पति का खौफनाक व अमानवीय चेहरा सामने आया है. दम्पति 11 साल के एक मासूम को 2 माह से बंधक बनाकर और उसे भूखा रखकर काम कराते थे. पड़ोसियों की शिकायत पर प्रशासन ने बच्‍चे को मुक्‍त कराया.

Advertisement

अलीगढ़ के सिविल लाइन के शमशाद पर बने अल हंद अपार्टमेंट के सी-23 में नफीस अहमद व उनकी पत्नी जेबा सिद्दीकी रहते हैं. दोनों AMU में प्रोफेसर हैं. पिछले 2 दिन से उनकी बालकनी में एक बच्चा भूखा-प्यासा बहार ही पड़ा था. मासूम को देखकर पड़ोसियों को उस पर दया आ गई. किसी पड़ोसी ने मासूम के बारे में सामाजिक संस्था के लोगों जानकारी दे दी.

संस्था के लोगों ने प्रशासन को इस बात की सूचना दी. सूचना पर प्रशासन ने घर पर छापा मारा, तो बच्चा बालकनी में मिला. उसके बाद घर से बच्चे को आजाद कराया गया.

इस दौरान प्रोफेसर दम्पति को बुलाया गया, तो वो पुलिस के सामने नहीं आए. बच्चे ने बताया कि यह दम्पति 2 महीने से उसे घर में ही बंधक बनाकर काम कराते आ रहे थे. काम न करने पर मारते थे और भूखा रखते थे. बच्चा बहराइच का रहने वाला बताया जाता है. प्रशासन ने प्रोफेसर दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Advertisement