रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे आनंद विहार टर्मिनल से इलाहाबाद के बीच नई हमसफर एक्सप्रेस (22438/22437) चलाने जा रहा है. ये गाड़ी सप्ताह में 3 दिन चलेगी.
हमसफर एक्सप्रेस (22438) आनंद विहार टर्मिनल से इलाहाबाद के लिए दिनांक 10.05.2018 से सप्ताह में 3 दिन चला करेगी. ये प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को रात 10.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 06.10 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में हमसफर एक्सप्रेस (22437) इलाहाबाद से आनंद विहार टर्मिनल के लिए दिनांक 12.05.2018 से सप्ताह में 3 दिन चला करेगी. ये ट्रेन सोमवार, बुधवार और शनिवार को इलाहाबाद से रात 10.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 06.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस ट्रेन में 18 एसी 3 टीयर कोच होंगे. अपने रूट में ये कानपुर स्टेशन पर ठहरेगी.
गोरखपुर के यात्रियों को मिली थी सुविधा
इससे पहले रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल और गोरखपुर के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 12571/12572 साप्ताहिक की सेवा बढ़ाकर सप्ताह में चार दिन और 12595/12596 सप्ताह में दो दिन की सेवा बढ़ाकर सप्ताह में तीन दिन करने की घोषणा की थी. बता दें, 12571/12572 हमसफर बरास्ता बरहनी होकर सप्ताह में एक दिन तथा 12595/12596 हमसफर बरास्ता बस्ती होकर सप्ताह में दो दिन चलती थी.