scorecardresearch
 

अलीगढ़: ANM ने कचरे में फेंकी वैक्सीन भरी सिरिंज, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

अलीगढ़ प्राइमरी हेल्थ सेंटर में काम करने वाली एक एनएनएम पर कोरोना वैक्सीन को डस्टबिन में फेंकने का आरोप है. यह मामला जमालपुर प्रइमरी हेल्थ सेंटर का है. प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
स्थानीय प्रशासन ने दिए हैं उच्चस्तरीय जांच के आदेश. (सांकेतिक तस्वीर-PTI)
स्थानीय प्रशासन ने दिए हैं उच्चस्तरीय जांच के आदेश. (सांकेतिक तस्वीर-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 29 वैक्सीन को बर्बाद करने का है आरोप
  • पुलिस केस दर्ज, मामले की हो रही छानबीन

अलीगढ़ प्राइमरी हेल्थ सेंटर में काम कनरे वाली एक एएनएम पर खाली सिरिंज लगाकर वैक्सीन बर्बाद करने के गंभीर आरोप लगे हैं. स्वास्थ्यकर्मी पर आरोप है कि उसने वैक्सीन को गलत मंशा के साथ बर्बाद किया है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि इसे आपराधिक मानसिकता और नफरत की भावना के चलते अंजाम दिया गया है. स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए उच्च स्तरीय जांच शुरू की है.

Advertisement

आरोपी स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीनेशन अभियान को नुकसान पहुंचाना चाहती थी, जिसकी वजह से उनसे यह घिनौना कृत्य किया है. अगर ये वैक्सीन किसी को लग जाते तो भविष्य में उसके कोरोना संक्रमित होने पर वैक्सीन की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े होते. 

स्थानीय प्रशासन ने इस घटना के बाद सभी जगहों पर ऐसी आपराधिक मानसिकता वाले लोगों से सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं, जिससे इस तरह की घटना भविष्य में दोहराई न जा सके. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अलीगढ़ प्राइमरी हेल्थ सेंटर में सेवाएं देने वाली एनएनएम पर रविवार को कोरोना वैक्सीन से फुल 29 सिरिंज को बर्बाद करने के लिए केस भी दर्ज किया गया है.

वहीं वैक्सीनेशन प्रभारी डॉक्टर आरफीन जेहरा के खिलाफ कृत्य छुपाने की जांच शुरू हुई है. एक स्वास्थ्यकर्मी रवींद्र शर्मा के बताने के बाद भी डॉक्टर आरफीन ने निहा खान को बचाने के प्रयास किए.

झारखंड: चारपाई पर 5KM तक लाए मरीज को, इलाज फिर भी नहीं मिला, अब जड़ी बूटियों के सहारे

क्या है पूरा मामला?

यह मामला जमालपुर प्राइमरी हेल्थ सेंटर का है, जहां आरोपी एएनएम काम करती थी. आरोप है कि एएनएम ने वैक्सीन की शीशी से सिंरज में वैक्सीन के डोज भरे, लेकिन उसे किसी को न लगाकर डस्टबिन में फेंक दिया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कुल 29 सिरिंज कोरोना वैक्सीन की डोज वाले मिले हैं.

FIR भी हो चुकी है दर्ज

इस मामले की शिकायत सीएमओ ऑफिस ने पुलिस को दी है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी एएनएम और मेडिकल ऑफिसर इन-चार्ज के खिलाफ FIR दर्ज की है. सिविल लाइन से सीओ विशाल चौधरी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि जिन वैक्सीन को बर्बाद किया गया, उनकी रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट कर दी गई है. मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें-
कोरोनाः पत्रकारों के इलाज पर हुए खर्च की प्रतिपूर्ति करेगी छत्तीसगढ़ सरकार, मौत पर 5 लाख की सहायता

जून में बढ़ेगी वैक्सीन की सप्लाई, 12 करोड़ डोज होगी मौजूद, राज्य और प्राइवेट अस्पतालों को मिलेंगे 6 करोड़ डोज

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement