scorecardresearch
 

हरियाणा-पंजाब के किसानों को मिला भाकियू का साथ, आज यूपी में प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि यूपी का किसान सड़क पर उतरेगा. टिकैत के मुताबिक आज सुबह 11 बजे से बहुत बड़ा प्रदर्शन होगा. राकेश ने कहा कि यूपी के किसान दिल्ली-देहरादून हाईवे को जाम करेंगे.

Advertisement
X
किसान नेता राकेश टिकैत ने किया बड़ा ऐलान (फाइल फोटो)
किसान नेता राकेश टिकैत ने किया बड़ा ऐलान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज से यूपी में भी शुरू होगा किसान आंदोलन
  • किसान नेता राकेश टिकैत ने किया यह ऐलान
  • महापंचायत में बैठक के बाद किया गया ऐलान

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि यूपी का किसान सड़क पर उतरेगा. टिकैत के मुताबिक आज सुबह 11 बजे से बहुत बड़ा प्रदर्शन होगा. राकेश ने कहा कि यूपी के किसान दिल्ली-देहरादून हाईवे को जाम करेंगे.

Advertisement

इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि हम पंजाब,हरियाणा के किसानों के साथ हैं. टिकैत ने केंद्र सरकार से कानून वापस लेने की मांग भी की. जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर में हुई एक महापंचायत में बैठक के बाद राकेश टिकैत ने ऐलान किया है.

दिल्ली जा रहे किसानों ने पानीपत में डाला डेरा

दिल्ली जाने के लिए आंदोलित किसान अब पानीपत पहुंच चुके हैं. किसान आज फिर दिल्ली का रुख अख्तियार करेंगे. इस बात की जानकारी खुद भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने दी. उन्होंने कहा कि अब किसानों का मकसद सिर्फ और सिर्फ दिल्ली पहुंचना है और हर हाल में दिल्ली पहुंचा जाएगा.

देखें: आजतक LIVE TV

किसान मोर्चा हरियाणा का संगठन जिसकी अध्यक्षता गुरनाम सिंह चढूनी कर रहे हैं पानीपत टोल पर डटा हुआ है. पानीपत टोल पर पहुंचे चढूनी ने ने कहा कि आज रात हमारा ठहराव यहीं रहेगा और सुबह 9:00 बजे हम यहां से दिल्ली कूच करेंगे.

Advertisement

वहीं भारतीय किसान यूनियन पानीपत के नेता सुरेश दहिया ने कहा कि चाहे लाठी चले या गोलियां किसान अब रुकने वाला नहीं है. दिल्ली के लिए रात को ही किसानों का काफिला निकलेगा. किसान यहां पंजाब से आ रहे किसानों के जत्थे का इंतजार कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement