scorecardresearch
 

मुलायम पर बेनी ने लगाया एक और घोटाले का आरोप

केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने अपने पुराने साथी मुलायम सिंह यादव पर रक्षा सौदों में दलाली खाने का गंभीर आरोप लगाया है. बेनी बाबू का कहना है कि मुलायम सिंह यादव जब रक्षा मंत्री थे तब उन्होंने टाटा ट्रकों की खरीद फरोख्त में घोटाला किया था जिसके बारे में जानकारी इंटरनेट पर भी ली जा सकती है.

Advertisement
X
बेनी प्रसाद वर्मा
बेनी प्रसाद वर्मा

केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने अपने पुराने साथी मुलायम सिंह यादव पर रक्षा सौदों में दलाली खाने का गंभीर आरोप लगाया है. बेनी बाबू का कहना है कि मुलायम सिंह यादव जब रक्षा मंत्री थे तब उन्होंने टाटा ट्रकों की खरीद फरोख्त में घोटाला किया था जिसके बारे में जानकारी इंटरनेट पर भी ली जा सकती है.

Advertisement

साथ ही बेनी प्रसाद वर्मा ने भाजपा और सपा के बीच मैच फिक्स होने की बात करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां वोटों का ध्रुवीकरण करके आपस में हिंदू और मुस्लिम वोटों का बंटवारा चाहती हैं, ताकि चुनावी लाभ उठाया जा सके. बेनी प्रसाद वर्मा ने ये बातें आज अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं.

बेनी बाबू आज फिर बोल गये. अबकी बार उनके निशाने पर उनके पुराने साथी और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह थे. बेनी ने कहा कि मुलायम कांग्रेस का विरोध कर रहे हैं और भाजपा से अंदर ही अंदर हाथ मिलाए हुए हैं.

मुलायम ये न समझे कि उनके ऊपर के सीबीआई के केस खत्म हो गए हैं. अभी एक और फाइल खुलना बाकी है और ये फाइल है टाटा ट्रक के खरीद की, जब मुलायम रक्षा मंत्री हुआ करते थे. इस फाइल पर मुलायम सिंह के दस्तखत हैं जिसके जरिए 35 लाख का टाटा ट्रक 1 करोड़ 15 लाख में खरीदा गया था. कुल 600 करोड़ का सौदा हुआ था जिसकी फाइल सीबीआई की अलमारी में बंद है. और इसे राहुल गांधी खोलेंगे.

Advertisement

गोरखपुर में मोदी की रैली और वाराणसी में मुलायम की रैली में एक दूसरे पर हमले किये जाने को नाटक बताते हुए बेनी ने कहा कि इन दोनों के बीच मैच फिक्स है और ये मैच फिक्सिंग तब से चल रही है जब अटल बिहारी की सरकार एक वोट से गिर गयी थी. तब मुलायम ने सोनिया का सर्मथन नहीं किया था और अडवाणी को चुनाव में जाने को कहा था.

अडवाणी ने इस बात की उल्लेख अपनी किताब माई कंट्री माई लाइफ में किया है. साथ ही बेनी बाबू ने मुलायम सिंह यादव पर गोधरा कांड के बाद हुये गुजरात विधानसभा चुनावों में मोदी की मदद करने का आरोप भी लगाया.

बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि सपा ने नरेंद्र मोदी को चुनाव में फायदा पहुंचाने के लिये गुजरात में मुस्लिम आबादी वाली सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे और खुद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने गुजरात जाकर कैंपेन किया. साथ ही बेनी ने एक बार फिर दावा किया कि कांग्रेस अगले लोकसभा चुनावों में यूपी में 50 सीटें जीतेगी.

Advertisement
Advertisement