उत्तर प्रदेश में कानून की बदहाली दिन ब दिन और बढ़ रही है. मेरठ गैंगरेप की आंच अभी ठंडी भी नहीं पड़ी कि बस्ती में एक नाबालिग से हैवानियत की बात सामने आई है. हैवानों ने रेप के बाद नाबालिग के हाथ और पैर की ऊंगलियां काट ली.
बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव में एक नाबालिग किशोरी का शव गांव के बाहर नग्न अवस्था में मिला. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. लाश के साथ दरिन्दगी की सारी हदें पार की गई थीं. दरिन्दों ने पहले तो किशोरी के साथ गैंगरेप किया, उसके बाद शव को नग्न अवस्था में फेंक दिया. इतना ही नहीं किशोरी के नाजुक अंग को नुकसान पहुंचाया गया. नाबालिग पीड़ित संसारपुर गांव की ही रहने वाली है.
किशोरी की मां ने आरोप लगाया कि उनकी बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया है. नाजुक अंग में कपड़ा ठूंस दिया गया था. हाथ और पैर की अंगुलीयों को भी दरिन्दों ने काट लिया था. दिल दहला देने वाली इस घटना ने सभी के दिलों को झकझोर कर रख दिया. पुलिस ने इस जघन्य वारदात पर पर्दा डालने की भरपूर कोशिश की.
मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर ने बताया कि किशोरी देर रात मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए घर से निकली थी. वो घर नहीं लौटी तो घरवालों ने रात भर खोजबीन की. दिन में गांव के सुनसान जगह पर किशोरी का शव देखा गया. पोस्टमार्टम के बाद ही पुलिस रेप की पुष्टि की बात कर रही है.