पदोन्नति में भी आरक्षण देने के लिए राज्यसभा में संविधान संशोधन विधेयक पारित हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश में आरक्षण विरोधी सरकारी कर्मचारियों ने मंगलवार को छठे दिन भी हड़ताल जारी रखी और आंदोलन को तेज करते हुए कांग्रेस, भाजपा और बसपा नेताओं के घरों पर प्रदर्शन किया.
आरक्षण विरोधी कर्मचारियों का गुस्सा प्रदेश भाजपा कार्यालय पर भी देखने को मिला, जहां उन्होंने कार्यालय के सामने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और पार्टी के रूख के विरोध में नारेबाजी भी की. गत दिनों की तरह आरक्षण विरोधी कर्मचारियों अधिकारियों ने मंगलवार को भी प्रदर्शन रैलियों का सिलसिला जारी रखा, बल्कि उसे और तेज करते हुए कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. रीता बहुगुणा जोशी, भाजपा सांसद लालजी टंडन और बसपा सांसद सतीश मिश्र के आवासों पर जाकर विरोध प्रकट किया.
आरक्षण विरोधी कर्मचारियों ने रोज की तरह अपने कार्यालयों से विरोध जुलूस निकाले और जीपीओ पर एकत्र होकर विरोध सभा का आयोजन किया.